अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, चीन को लेकर उठाये सवाल
यूपी के मैनपुरी में समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में सपा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ज्योति मैसी के यहां पहुंचे. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तमाम मुद्दों पर केंद्र व यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी पर रेवड़ी खत्म हो गयी है, इसलिए व्यापारियों पर जीएसटी का छापा पड़ रहा है.
वहीं, चीन सीमा पर चल रहे तनाव को लेकर भी अखिलेश यादव ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा
‘चीन से हमेशा खतरा रहेगा. चीन न केवल हमारी सीमाओं पर कब्जा कर रहा है, बल्कि बाजार पर भी कब्जा कर रहा है. हमारे पास 2 प्रकार के खतरे हैं, एक सीमा पर और दूसरा बाज़ार में. भारत सरकार को चीन से सावधान रहना चाहिए.’
Mainpuri, UP | There will always be a threat from China. China is not only occupying our borders but also occupying the market. We've 2 types of threats, one at the border & the other in the market. Govt of India should be careful with China: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/ChJ27ddUUM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 24, 2022
सिक्किम में सेना के जवानों की शहादत पर उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसा न हो. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवारों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति मिले. भविष्य में सरकार ये तय करे कि इस तरह की घटना दोबारा न हो.