मोदी सरकार से लेकर योगी सरकार पर भारी पड़ेगा गठबंधन

0

दिन शनिवार 12 जनवरी ये वो ऐसिहासिक दिन था जो यूपी की सियासत में खलबली मचा दिया। ये वो दिन था जब बरसों की दुश्मनी को भूल एक मंच पर सपा और बसपा एक साथ नजर आएं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेस की थी।

इस प्रेस कॉन्फ्रेस के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक समाचार पत्र में दिए इंटरव्यू में अपनी दिल की बात रखी। अखिलेश यादव ने कहा कि अगर इरादे और नीयत साफ हो तो कुछ भी असंभव नही है।

अखिलेश ने कहा, ‘सिर्फ 25 मिनट में हमने अपनी 25 साल पुरानी दुश्मनी भुला दी। यह सब हमारी 4 जनवरी को दिल्ली में हुई मुलाकात के दौरान हुआ। यहीं हमने अपने सीट शेयरिंग फॉर्म्युले को अमली जामा पहनाया था।’ अखिलेश ने बताया कि मार्च 2018 में फूलपुर-गोरखपुर में बीजेपी को चुनाव हराने के बाद और 4 जनवरी दिल्ली में मुलाकात के बीच वह मायावती से सिर्फ एक बार मिले। अखिलेश ने कहा कि यह गठबंधन इतना मजबूत और प्रभावी है कि ना सिर्फ केंद्र में बीजेपी सरकार को गिराएगा बल्कि राज्य में योगी आदित्यनाथ सरकार को भी बचाना मुश्किल होगा।

अखिलेश ने कहा, ‘गठबंधन की मजबूती के अलावा जो चीज राज्य में बीजेपी की हार सुनिश्चित करेगी, वह है किसानों की नाराजगी।’

Also Read : पांडेय जी का बेटा हूं’ सॉग विवाद पर बोले चिंटू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही कई बार इस गठबंधन पर को निशाने पर लिया हो, लेकिन अखिलेश कहते हैं कि मुझे उकसाना इतना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं योगी के जितना नीचे नहीं गिर सकता, वह जिस तरह मेरे और मायावती के बारे में भाषा इस्तेमाल करते हैं, सबको पता है।’

सीबीआई पहले मुझे इसमें नहीं खींचना चाहती थी

अखिलेश ने खनन घोटाले की सीबीआई जांच पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया। हालांकि उन्होंने कहा, ‘मुझे पता चला है कि सीबीआई पहले मुझे इसमें नहीं खींचना चाहती थी, लेकिन बाद में ऊपर से आदेश दिए गए कि एफआईआर में खनन आवंटन करने वाले मंत्रियों की भी जांच हो सकती है, ऐसी एक लाइन जोड़ी जाए।’

अखिलेश मानते हैं कि एसपी-बीएसपी के बीच बरसों पुरानी दुश्मनी का कोई असर उनकी इस नई दोस्ती की सफलता पर नहीं पडे़गा। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों (एसपी-बीएसपी) बरसों से एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते आए हैं। मगर अब हम साथ हैं। इसे मजबूत करने के लिए मैंने साफ कह दिया है कि मायावती जी का अपमान मेरा अपमान होगा।’

अखिलेश ने कन्नौज लोकसभा सीट से लड़ने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी को अभी तय करना है कि मेरी पत्नी डिंपल यादव (वर्तमान कन्नौज सांसद) वहां से दोबारा उतरेंगी या नहीं। हालांकि पहले अखिलेश कह चुके हैं कि वह डिंपल को अगले लोकसभा चुनावों में ना उतारकर परिवारवाद के आरोपों का जवाब देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More