‘भाजपा सरकार ने किसानों और छात्रों को सिर्फ गुमराह किया है’

0

सीबीआई में मचे घमासान को लेकर अब राजनीतिक पार्टियां भी आमने-सामने आ गई हैं। एकतरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सीबीआई दफ्तर का घेराव कर रहे हैं तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि, देश की एक-2 संस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। इसमें कौन किसको बचा रहा है ये सुप्रीम कोर्ट फैसला करेगा लेकिन सरकारों ने सीबीआई जैसी संस्था का गलत इस्तेमाल कर रही हैं जिसपर पूरे देश का भरोसा कायम है।

जिसका दामन साफ उसपर छींटे भी ज्यादा दिखाई देती हैं

अखिलेश यादव ने राफेल डील को लेकर कहा कि, राफेल डील दिल्ली वाले ज्यादा समझते होंगे इसलिए भाजपा को सामने आना चाहिए और देश के सामने अपनी बात रखना चाहिए। उन्होंने कहा, बीजेपी कहती है कि उसका दामन साफ सुथरा है लेकिन जिसका दामन ज्यादा साफ होता है उसपर छींटे ज्यादा दिखाई देती हैं। राफेल पर तंज कसते हुए कहा कि पहले राफेल दो पायलट से चलने वाला था अब एक पायलट का बना दिया। इसलिए इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए।

किसान खेती छोड़कर मजदूरी कर रहा है

प्रयागराज में होने वाले कुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसा, उन्होंने कहा कि, देश के लोग जानते हैं कुंभ होने जा रहा है, लेकिन बीजेपी वालों ने अर्ध कुंभ को कुंभ बना दिया। साथ ही किसानों को विष दे दिया। सरकार किसानों के soil हेल्थ कार्ड बना रही है। बीजपी के साथी जानते हैं, जमीन सोना उगल रही है या नहीं लेकिन किसान सो नहीं पा रहा है।अपनी फसल बचाने के लिए न जाने कितने किसानों ने खेती छोड़ कर मजदूरी करना शुरू कर दिया है क्योंकि जानवर फसल नहीं होने दे रहे हैं।

Also Read : भाजपा के ‘मुस्लिम एवेंजर्स’ भेदेंगे ममता का किला !

भाजपा के लोग हताश हो गए हैं

अखिलेश यादव ने छात्रसंघ चुनाव जीतने वाले पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा इलाहाबाद विवि के बड़े मायने हैं इससे पहले भी आपने जिताया। वहीं गोरखपुर विवि में चुनाव न होने को लेकर कहा कि, अगर वहां पर भी चुनाव होते तो यही परिमाण आता। आज भाजपा के लोग हताश हो गए हैं और जहां बच्चे रहते हैं उन हॉस्टलों में आग लगाई जा रही है।

बीजेपी सरकार छात्रों को गुमराह कर रही है और किसान भी इनसे नाराज हैं। भाजपा का असली चेहरा सबके सामने आ रहा है। जो वादे किए थे वो पूरी तरह से खोखले नजर आ रहे हैं। लेकिन अब वक्त आ गया है और बदलाव होने वाला है। सिर्फ समाजवादी सिद्धांत ही प्रदेश और समाज को आगे ले जाने का काम करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More