साइकिल से बेहतर कोई चुनाव चिन्ह नहीं:अखिलेश यादव

0

2019 चुनाव की करीबियों ने राजनीतिक हलचलें बढ़ा दी है। इसी के चलते सभी राजनीतिक दल कमर कसने में लगे हैं। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज मध्य प्रदेश में प्रेस कांफ्रेस करके चुनाव का शंखनाद कर दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि साइकिल से बेहतर और कोई चुनाव चिन्ह हो ही नहीं सकता।

अखिलेश ने कहा कि हम पहले भी ग्वालियर में साइकिल चला चुके हैं। उन्‍होंने सपा कार्यकर्ताओं को कहा कि मध्य प्रदेश में काम करना है। आने वाले समय में समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगी। इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता कमर कस लें।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा खुद ही हमारे कामों का प्रचार कर रह है, तभी तो वो समाजवादी पार्टी की ओर से कराए गए कामों का उद्घाटन कर रही है। वरना ऐसी कोई जगह नहीं है जहां शिलान्यास का शिलान्यास और उद्घाटन का उद्घाटन न किया जा रहा हो।

Also Read :  संसद भवन पर हमले के लिए निकले हैं खालिस्तानी आतंकी: खुफिया इनपुट

इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। काम बोलता है, इसलिए पीएम मोदी ने सपा के कार्यों का उद्घाटन किया है। पीएम बनना हो वो यूपी आ जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा डिजिटल नफरत फैलाने का काम कर रही है। भाजपा फूलपुर गोरखपुर विधानसभा चुनाव हार चुकी है।

इसलिए बौखला गई है। साथ ही समाजवादी सरकार में किए गए कामों का ब्यौरा दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक किसान खुशहाल नहीं होगा देश तरक्की नहीं कर सकता है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी हुई है।

ग्वालियर की सड़कों में चला चुके हैं साइकिल

आने वाले चुनावों पर बोलते हुए अखिलेश का कहना है कि मध्य प्रदेश में समाजवादियों को काम करना है और आने वाले समय में हमारी पार्टी चुनाव भी लड़ेगी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि मुझे याद है हमने ग्वालियर में साइकिल चलाई थी। पिछले दिनों सपा सरकार के किए हुए कामों पर मोदी सरकार के दावे पर अखिलेश का कहना था कि शिलान्यास का शिलान्यास होता है, उद्घाटन का उद्घाटन होता है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।

कांग्रेस से हो सकता है गठबंधन

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर अखिलेश का कहना है कि हम गठबंधन के पक्ष में और कमलनाथ से हमारे अच्छे संबंध हैं।

राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने पर बोले

अखिलेश का कहना था कि देश चाहता है नई सरकार बने और जनता चाहती है नया प्रधानंमत्री बने। अखिलेश ने कहा कि मैं यहां इसलिए आय़ा हूं कि कार्यकर्ताओं से मिल सकूं। गठबंधन पर  अखिलेश कहना था कि बातचीत हो रही है, लेकिन अभी खुलासा नहीं कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More