अखिलेश यादव ने भरी हुंकार, नया साल में नए प्रधानमंत्री
कलकत्ता में ममता बनर्जी ‘संयुक्त विपक्षी रैली’ के मंच से विपक्ष ने हुंकार भरी। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
जहर घोलने का काम कर रही है भाजपा
अखिलेश यादव ने कहा भाजपा के खिलाफ हुंकार भरते हुए कहा कि बंगाल से जो बात निकलेगी पूरे देश तक जाएगी। पीएम मोदी नाम ने लोगों को निराश किया है। नया साल पर नया प्रधानमंत्री आने वाले है। भाजपा समाज में जहर घोलने का काम कर रही है।
कई दलों को मिलाकर हमने बनाया गुलदस्ता
गठबंधन पर अखिलेश ने कहा कि भाजपा 40 दलों से गठबंधन कर रही है। हमने आप से ही सीखा है। लोकतंत्र में जनता तय करती है नही फैसला होता है। जनता नया प्रधानमंत्री चाहती है। हमने कई दलों को एक करके खूबसूरत गुलदस्ता बनाया है।
आपको बता दें कि भाजपा के खिलाफ एक मंच पर कई दलों ने हुंकार भरी। तृणमूल कांग्रेस की ‘संयुक्त विपक्षी रैली’ ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में हो रही है।
इस रैली में शामिल होने के लिए सतीश मिश्रा (बीएसपी), शरद पवार (एनसीपी), चंद्रबाबू नायडू (टीडीपी), एम.के. स्टालिन (डीएमके), एच.डी. देवेगौड़ा और उनके बेटे कुमारस्वामी (जेडीएस), मल्लिकार्जुन खड़गे और अभिषेक मनु सिंघवी (कांग्रेस), अरविंद केजरीवाल (आप), फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला (नैशनल कॉन्फ्रेंस), तेजस्वी यादव (आरजेडी), अजीत सिंह और जयंत चौधरी (आरएलडी) हेमंत सोरेन (जेएमएम), शरद यादव (लोकतांत्रिक जनता दल) ने सहमति जताई है और अधिकतर नेता शामिल हुए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)