अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्या को दिया मुख्यमंत्री बनने का ऑफर, रखी ये शर्त
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या हमेशा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निशाने पर रहते हैं. इस दौरान अखिलेश ने केशव मौर्या को मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर दिया है. साथ ही अपनी पार्टी द्वारा समर्थन देने की बात कही है. अखिलेश यादव ने कहा कि वो बीजेपी के 100 विधायक तोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएं तो उन्हें मुख्यमंत्री बना देंगे.
बीते मंगलवार को अखिलेश यादव ने एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में कहा कि
‘वो (केशव प्रसाद मौर्या) बहुत कमजोर आदमी हैं. उन्होंने सपना तो देखा था मुख्यमंत्री बनने का. आज भी ले आएं 100 विधायक, अरे बिहार से उदाहरण लें न वो. जो बिहार में हुआ वो यूपी में क्यों नहीं करते हैं. अगर, उनमें हिम्मत है और उनके साथ अगर विधायक हैं, एक बार तो वो बता रहे थे कि उनके पास 100 से ज्यादा विधायक हैं तो आज भी वो विधायक ले आएं, समाजवादी पार्टी समर्थन कर देगी उनका.’
उत्तरप्रदेश में शोषितों-वंचितों, महिलाओं, नौजवानों, बेरोजगारों की ख़ुशहाली के लिए माननीय श्री अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री पद के लिए केशव प्रसाद मौर्या को समर्थन देने को त्यार हैं।
यूपी की तरक़्क़ी और ख़ुशहाली ही हम समाजवादियों का एक मात्र सपना है।
मा० @yadavakhilesh जी ज़िंदाबाद। pic.twitter.com/xDMKGlF0jS— Vijay Singh Yadav (@Socialist_VIJAY) September 7, 2022
बता दें सबसे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने ही अखिलेश यादव पर हमला किया है. केशव ने कहा कि अखिलेश यादव मुझसे घृणा करते हैं. विधानसभा में अखिलेश का प्यार मेरे प्रति सबने देखा है. अखिलेश यादव खुद डूबने वाले हैं वो मुझे क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे.
वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने भी अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा कि केशव मौर्य किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं हैं. अखिलेश यादव अपने गठबंधन और परिवार की चिंता करें, क्योंकि सपा गठबंधन के विधायक भाजपा के संपर्क में हैं.
Also Read: यूपी: अखिलेश यादव पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का हमला, बोले- हमारे संपर्क में उनके कई विधायक