अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, बोले…
चुनावी मौसम है तो जाहिर सी बात है कि, राजनीतिक पार्टियों के नेता एकदूसरे पर जमकर जुबानी हमला बोल रहे हैं। जनता को अपने पाले में खींचने के लिए तरह-तरह के बयान दिए जा रहे हैं और दूसरों की नाकामियों को बता रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, ‘अरे भई कभी सुना है कि स्कूल की अदला-बदली से फ़ेल हुए लोग पास हो जाते हैं? ‘ ये तंज उन्होंने भाजपा पर इसलिए कसा है क्योंकि बीजेपी ने कुछ नेताओं की सीट को बदल दिया है। अखिलेश यादव ने सुलतानपुर और पीलीभीत की सीट पर मेनका गांधी और वरुण गांधी की सीट में अदला-बदली की है। इसी को लेकर अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए ट्विटर पर ट्वीट किया था।
बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘विकास’ पूछ रहा है: अरे भई कभी सुना है कि स्कूल की अदला-बदली से फ़ेल हुए लोग पास हो जाते हैं? भाजपा पीलीभीत और सुल्तानपुर के प्रत्याशियों की अदला-बदली से ये नामुमकिन मुमकिन करना चाहती है लेकिन इस बार दोनों जगह की जनता हेड मास्टर बनके इनको स्कूल से बाहर करने को तैयार बैठी है।
ये भी पढ़ें : अली’ और ‘बजरंग बली’ वाले बयान पर मायावती ने BJP को दिया करारा जवाब
‘विकास’ पूछ रहा है: अरे भई कभी सुना है कि स्कूल की अदला-बदली से फ़ेल हुए लोग पास हो जाते हैं?
भाजपा पीलीभीत और सुल्तानपुर के प्रत्याशियों की अदला-बदली से ये नामुमकिन मुमकिन करना चाहती है लेकिन इस बार दोनों जगह की जनता हेड मास्टर बनके इनको स्कूल से बाहर करने को तैयार बैठी है. pic.twitter.com/ZFVBqpsP4W
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 12, 2019
गौरतलब है कि, इस बार लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं और साथ में आरएलडी भी शामिल है। पहले चरण के चुनाव के बाद भाजपा का दावा है कि, वो 91 सीटों पर हुए मतदान में 36 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। जबकि अखिलेश यादव का कहना है कि, इस बार जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी और इसका डर भाजपा के नेताओं को सता रहा है।