अयोध्या में सेना तैनात की जाये-अखिलेश यादव
अयोध्या (Akhilesh) में राम मंदिर का मामला गर्माया हुआ है। चारों तरफ हलचल मची हुई है। समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव ने अयोध्या में बढ़ी हलचल को देखते हुए सेना तैनात करने की मांग की है।
अयोध्या मामले में बयान देकर सरगर्मियां बढ़ा दी हैं
अखिलेश यादव ने कहा कि इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अगर जरूरी हो तो अयोध्या में सेना की तैनात किया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि सुप्रीम कोर्ट को भी मामले में संज्ञान में लेना चाहिए। अखिलेश यादव ने एक समाचार चैनल को ये बात कही।
उधर शिवसेना नेता संजय राउत ने भी अयोध्या मामले में बयान देकर सरगर्मियां बढ़ा दी हैं।
Also Read : शिवसेना : मंदिर टूटने में 17 मिनट तो कानून बनने में इतना समय क्यों?
शिवसेना नेता संजय राउत ने राम मंदिर मामले में शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है। संजय राउत ने कहा कि बाबरी मस्जिद तोड़ने में हमें 17 मिनट लगे तो कानूूून बनाने में इतना समय क्योंं लग रहा है। जो मंदिर का विरोध करेगा उसका देश में घूमना मुश्किल हो जाएगा।
मंदिर बनने का समर्थन करेंगे
राष्ट्रपति भवन से लेकर उत्तर प्रदेश तक भाजपा की सरकार है। राज्यसभा में काफी सांसद हैं जो मंदिर बनने का समर्थन करेंगे।
राम मंदिर के लिए शिव सैनिकों के साथ अयोध्या पहुंच रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की सभा रद्द कर दी गई है। यह सभा 25 नवंबर को होने वाली थी लेकिन बताया जा रहा है कि योगी सरकार की तरफ से सभा की अनुमति नहीं मिली है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)