डिजिटल इंडिया ‘डकार’ रही है जनता का पैसा

akhilessh yadav mandir

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश(Akhilesh)यादव ने केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश ने ट्वीट करके डिजिटल इंडिया को जुमला कहा है।

अखिलेश ने कहा कि डिजिटल इंडिया बनाने के चक्कर में सरकार जनता के मोबाइल में गलत तरीके से इंट्री करके उनके बैंक खातों से पैसा हड़पा जा रहा है।

डिजिटल इंडिया के नाम पर भोली भाली गरीब जनता का राशन लूटा जा रहा है। इतना ही नहीं गलत तरीके से मोबाइल में प्रवेश कर रही है और बैंकों से पैसा निकाला जा रहा है।

Also Read :  रामायण यूनिवर्सिटी खोलने की तैयारी में सरकार

इससे साबित हो रहा है कि डिजिटल सिक्युरिटी की फूलप्रूफ व्यवस्था दिए बिना डिजिटल इंडिया का सपना महज जुमला साबित हो रहा है।

इसके अलावा अखिलेश ने दूसरा ट्वीट करके पुलिस भर्ती मामले में भाजपा पर निशाना उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि ऐसे युवा जो अपने परिवार से नौकरी मिलने की खुशी बांट चुके है भाजपा सरकार ने उन मुस्कुराते चेहरों से खुशियां देखी नहीं गई एक झटके में उनकी खुशियां छीन ली। अखिलेश ने लिखा है कि भाजपा ने चौदह सौ पुलिस भर्तियों को निरस्त करवा कर युवाओं के चेहरे से खुशियां छीन आंसूओं का तोहफा दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)