डिजिटल इंडिया ‘डकार’ रही है जनता का पैसा
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश(Akhilesh)यादव ने केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश ने ट्वीट करके डिजिटल इंडिया को जुमला कहा है।
अखिलेश ने कहा कि डिजिटल इंडिया बनाने के चक्कर में सरकार जनता के मोबाइल में गलत तरीके से इंट्री करके उनके बैंक खातों से पैसा हड़पा जा रहा है।
जो नौकरी मिलने की ख़ुशियाँ मना चुके थे, घरवालों और दोस्तों की बधाइयाँ लेकर कल का सपना देख चुके थे, मेरे परिवार जैसे उन युवाओं की ख़ुशी भाजपा से देखी नहीं गयी. भाजपा ने 1400 पुलिस भर्तियों को निरस्त करवा कर जिन युवाओं की मुस्कान छीनकर आँसू दिए हैं, वो उन्हें कभी माफ़ नहीं करेंगे. pic.twitter.com/hmb8M5c7EX
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 25, 2018
डिजिटल इंडिया के नाम पर भोली भाली गरीब जनता का राशन लूटा जा रहा है। इतना ही नहीं गलत तरीके से मोबाइल में प्रवेश कर रही है और बैंकों से पैसा निकाला जा रहा है।
Also Read : रामायण यूनिवर्सिटी खोलने की तैयारी में सरकार
इससे साबित हो रहा है कि डिजिटल सिक्युरिटी की फूलप्रूफ व्यवस्था दिए बिना डिजिटल इंडिया का सपना महज जुमला साबित हो रहा है।
आज जिस तरह ‘डिजिटल सेंधमारी’ कर के ग़रीबों के हक़ का राशन लूटा जा रहा है; लोगों के मोबाइल में अनैतिक प्रवेश किया जा रहा है और बैंकों से पैसा निकाला जा रहा है, उसने साबित कर दिया है कि ‘डिजिटल सिक्युरिटी’ की फ़ुलप्रूफ़ व्यवस्था के बिना ‘डिजिटल इंडिया’ का सपना जुमला ही साबित होगा.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 24, 2018
इसके अलावा अखिलेश ने दूसरा ट्वीट करके पुलिस भर्ती मामले में भाजपा पर निशाना उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि ऐसे युवा जो अपने परिवार से नौकरी मिलने की खुशी बांट चुके है भाजपा सरकार ने उन मुस्कुराते चेहरों से खुशियां देखी नहीं गई एक झटके में उनकी खुशियां छीन ली। अखिलेश ने लिखा है कि भाजपा ने चौदह सौ पुलिस भर्तियों को निरस्त करवा कर युवाओं के चेहरे से खुशियां छीन आंसूओं का तोहफा दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)