चाचा शिवपाल के खेल से होगा अखिलेश का गणित फेल ?
यूपी में होने जा रहे राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के भीतर सरगर्मी बढ़ गई है। चुनाव को लेकर बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायकों की बैठक बुलाई थी। एसपी कार्यालय में बुलाई गई इस बैठक में शिवपाल यादव सहित कई विधायक नहीं पहुंचे। उधर, अखिलेश की इस अहम बैठक में चाचा शिवपाल सहित तकरीबन सात विधायकों के अनुपस्थित रहने को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
उपचुनावों में मिली सपा को जीत
दरअसल, गोरखपुर और फूलपुर में लोकसभा उपचुनावों में बीएसपी के सहयोग से एसपी को मिली जीत के बाद अब राज्यसभा में सहयोग की बारी अखिलेश यादव की है। अखिलेश यादव भी इसे बखूबी समझते हैं, क्योंकि दोनों ही पार्टियां 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन की तरफ भी देख रही हैं। यही वजह है कि अखिलेश बीएसपी के उम्मीदवार भीमराव आंबेडकर को राज्यसभा भेजने के लिए वोटों के गणित में जुटे हुए हैं।
Also Read : राज्यसभा चुनाव से पहले अखिलेश ने बुलाई विधायकों की बैठक
सपा ने बुलाई विधायकों की बैठक
इसी को लेकर बुधवार को एसपी कार्यालय में अखिलेश ने सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी लेकिन बैठक में कई विधायक नदारद रहे। इसमें अखिलेश यादव के चाचा और पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव भी शामिल हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम को राजधानी लखनऊ में डिनर का भी आयोजन किया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि डिनर में सभी विधायक मौजूद रहेंगे।
नवभारत टाइम्स