अखिलेश यादव ने खुद को बताया ‘बड़ा हिंदू’, योगी आदित्यनाथ ने कहा- उनके अब्बाजान तो…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बीच जमकर शब्दबाण चले। अखिलेश यादव ने खुद को बड़ा हिंदू बताया तो सीएम योगी ने उनपर निशाना साधा।
क्या कहा था अखिलेश ने?-
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘पहले तो मैं जवाब दे दूं, बीजेपी वालों से बड़े हिंदू हम हैं। उनकी जो परिभाषा है हिंदू वाली वह हमें नहीं चाहिए, जो नफरत फैलाती हो, लड़ाती हो समाज को बांटती हो, हम उनसे बड़े हिंदू हैं।’
क्या बोले योगी आदित्यनाथ?-
सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा कि उनके अब्बाजान (मुलायम सिंह यादव) कहते थे कि वहां (अयोध्या में) परिंदे को भी पर नहीं मारने देंगे, लेकिन अब वहां राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है। अगले तीन साल में वहां एक बड़ा भव्य मंदिर होगा।
अखिलेश के 400 सीटें जीतने के दावे पर योगी ने चुटकी लेते हए कहा कि मैं तो हैरान हूं। उन्होंने 500 सीट क्यों नहीं बोला। अब जब बोलना ही है तो कुछ भी बोल दो। सपना देखने का हक सबको है।
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ सरकार का एक और रिकॉर्ड, गरीबों को आवास उपलब्ध कराने में दिखाया दम
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव से मिले बसपा के बागी विधायक, साइकिल से जुड़ने की सम्भावना
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)