उन्नाव रेप पीड़िता के समर्थन में आये अखिलेश यादव ने किया ये बड़ा एलान…
उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के एक्सीडेंट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पीड़िता का हाल जानने मंगलवार को ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहां उन्होंने पीड़िता एवं परिवार से मुलाक़ात कर उन्हें ढांढस बंधाया एवं उनके साथ हर संभव मदद के लिए खड़े होने का आश्वाशन दिया। इसके साथ ही मीडिया से मुखातिब होते हुए सपा मुखिया ने सरकार पर जानकर हमला बोला।
अखिलेश सरकार पर बोला हमला
ट्रामा सेंटर पहुंचे अखिलेश यादव ने पीड़िता का हाल जानने के बाद मीडिया से बात करते हुए सरकार पर हमला बोला। उन्हें कहा कि सरकार मामले में कोई निर्णायक कदम नहीं उठा पा रही है। वर्तमान प्रदेश सरकार के शासनकाल में प्रदेश में जंगलराज व्याप्त है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से तत्काल कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।
Read Also: उन्नाव रेप कांड: कांग्रेसियों ने घेरा विधानसभा, जमकर हो रहा बवाल
अखिलेश यादव ने दिया आश्वाशन
इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से पीड़िता परिवार को दस लाख रुपए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार का धरना समाप्त कराया एवं हर संभव सपा के उनके साथ खड़ा होने का आश्वाशन भी दिया। अखिलेश यादव ने अस्पताल के सीएमएस से पीड़िता के लिए एक अलग कमरा देने की मांग की है।
यह था पूरा मामला
गौरतलब है कि उन्नाव रेप पीड़िता की गाड़ी का एक्सीडेंट होने के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। मामले में उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत दस लोगों पर नामजद जबकि दो दर्जन से अधिक लोगों पर हत्या व जान से मारने का प्रयास के तहत पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज लिया गया है। बता दें कि रायबरेली जनपद के गुरुबक्शगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि रायबरेली जेल में बंद रेप पीड़िता के चाचा महेश सिंह ने 72 घंटों की पेरोल मांगी है।