शहीदों के शव घर तक भी नहीं पहुंचे थे और UP में उद्घाटन हो रहे थे : अखिलेश
2019 लोकसभा चुनाव करीब है और सियासी गहमागहमी का माहौल तेज हो गया है। कोई दल किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। ऐसे में राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष अखिलेश यादव और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेस की।
अखिलेश यादव ने कहा कि14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर उनके घरों तक भी नहीं पहुंचे थे और पीएम मोदी शिलान्यास पर शिलान्यास और उद्घाटन पर उद्घाटन किए जा रहे थे। कहा कि उस समय तक जवान घरों तक नहीं पहुंचे थे सब दुखी थे यूपी में शिलान्यास हो रहा था।
जनता को चुनाव की तारीख का इंतजार है। चुनाव समय पर होंगे। कहा कि चुनाव की तारीख आ जाए फिर पता चलेगा कौन कहाँ से चुनाव लड़ेंगा। संविधान और देश का कानून सभी को बराबर से देखता है। भारतीय जनता पार्टी हर जगह राजनीति करती है। अखिलेश यादव ने कहा कि इनके संघर्ष और जोश को बधाई देता हूँ हार्दिक हमे और आप सबको गुजरात की कहानी सुनाएं।
नरेंद्र मोदी बार बार झूठ बोलते हैं ताकि लोगों को सच लगे
हार्दिक पटेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी बार बार झूठ बोलते है ताकि लोगों को सच लगने लगे। हार्दिक पटेल ने कहा कि पिछले चार दिनों से यूपी के अलग अलग जिलों में जाकर किसान और नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया आज अखिलेश जी से फिर मुलाकात हुई। हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा है चाय पीते पीते अच्छी बात होती है।
Also Read : ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाओ और चिकन पर पाओ खास छूट
अखिलेश पर भरोसा है ये समस्याओं का समाधान करके लोगों का काम करेंगे। गुजरात में अभी तक मेट्रो नहीं आई अखिलेश ने अच्छा काम किया हैं। गुजरात में विकास के नाम पर झूठ बोलते हैं नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं बार बार क्योंकि वो सच की तरह लगे।
देशद्रोही क्या है ये समझने की जरूरत नहीं है
हार्दिक ने कहा कि अभी तक किसी के भी खाते में न तो 15 लाख रुपए आए है और न ही दाऊद ही आया है और न स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू हुई। राष्ट्रभक्ति और देशद्रोही क्या है ये समझने की जरूरत नहीं है संविधान पर काम करने वाला सच्चा देशभक्त है।
भाजपा राज में संविधान की कापियां जलाई गई
जंतर मंतर पर संविधान की कॉपियां जलाई गईं यूपीए के खिलाफ अन्ना के आंदोलन को देशभक्ति कहा गया और एनडीए बीजेपी की सरकार के खिलाफ हमारे आंदोलन को देशद्रोह कहा गया।
गुजरात में अभी तक मेट्रो नहीं आई
हार्दिक पटेल ने अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि गुजरात में तो अभी तक मेट्रो नही आई। अखिलेश ने यूपी में अच्छा काम किया है। गुजरात मे विकास के नाम पर झूठ बोलते हैं नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं बार बार क्योंकि वो सच की तरह लगे है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)