ऐसे हालातों में भी ‘शूट बूथ’ वाली भाजपा का उत्सव जारी है : अखिलेश
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर ट्वीट करके हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने कहा कि आज जब पूरा देश राजनीति से ऊपर उठकर एक भारतीय के रूप में सरकार के साथ खड़ा है, ऐसे में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से संपर्क का रिकार्ड बनाने में लगी है। आज तो भाजपा समर्थक भी इस आयोजन पर शर्मिंदा हैं। हालात कितने भी ख़राब हों पर इस ‘शूट-बूथ’ वाली भाजपा के उत्सव जारी रहेंगे। निंदनीय।
आज जब पूरा देश राजनीति से ऊपर उठकर एक भारतीय के रूप में सरकार के साथ खड़ा है, ऐसे में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से संपर्क का रिकार्ड बनाने में लगी है. आज तो भाजपा समर्थक भी इस आयोजन पर शर्मिंदा हैं.
हालात कितने भी ख़राब हों पर इस ‘शूट-बूथ’ वाली भाजपा के उत्सव जारी रहेंगे. निंदनीय.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 28, 2019
Also Read : जब तक सपूत #अभिनंदन को सकुशल वापस नहीं ले आती तब तक चैन से न बैठे ‘सरकार’
आपको पता दे बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी भाजपा और मोदी सरकार पर बोला था। मायावती ने टि्वीट में लिखा है कि देश में जंग से बादल मंडरा रहा है और देश को सख्त नेतृ्त्व की जरुरत है।
बसपा सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ऐसे संकट की स्थिती में भी देश की सुरक्षा पर ध्यान देने के बजाय अपनी पार्टी की चिंता में लगे है। पीएम मोदी लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करना हास्यास्पद ही नहीं बल्कि देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है।
कमांडर अभिनंदन पर बोली बसपा सुप्रीमो
वायुसेना के कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे में है। ये बड़ी चिंता की बात है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जब तक देश के वीर सपूत जांबाज कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी के लिए भारत सरकार पूरी जी जान से लगने की जरुरत है। इतना ही नहीं जब तक कमांडर अभिनंदन वापस नहीं आ जाते तब तक चैन से न बैठे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)