अखिलेश का नया आंदोलन ‘देश बचाओ देश बनाओ अभियान’

0

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री  और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश(Akhilesh) यादव ने क्रांति दिवस के मौके पर बुधवार को फैजाबाद से ‘देश बचाओ देश बनाओ अभियान’ की शुरुआत की। सपा समर्थकों ने कई स्थानों पर उनका स्वागत किया।

read more :  डिफेंस थोड़ा कमजोर है, हम टैकल में ज्यादा सफल नहीं : अजय

अखिलेश ने जिले के पूरा बाजार में रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “हम मंदिर जाते हैं तो प्रसाद मिलता है। हमारे एमएलसी भाग रहे हैं। पता नहीं, हमारे लोगों को भाजपा कौन सा प्रसाद दे रही है। हमें भी बताएं, आगे हमें भी जरूरत पड़ेगी इस प्रसाद की।”

गुजरात राज्यसभा चुनाव को सनसनीखेज बताया

गुजरात राज्यसभा चुनाव को सनसनीखेज बनाए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा वालों, गुजरात में आपने जो कम किया, ऊपरवाले ने आपको सबक सिखा दिया। आपने प्रसाद देकर, छापा मारकर विधायक तो खरीद लिए, लेकिन भगवान ने ऐसा किया कि उनके वोट ही खराब हो गए।

सपा प्रमुख ने कहा, “वे भ्रष्टाचार मिटाने की बात कर रहे थे, मगर उनकी बुद्धि ऐसी घूम गई कि बुक्कल नवाब को भी ले लिया। हम किसी भी जाति और धर्म के हों, हमें संविधान ने आदेश दिया है कि हम आजादी से रह सकें।”

अखिलेश ने कहा, “भाजपा के लोग सांप्रदायिक ताकतों की बात करते हैं। हम जानना चाहते हैं कि करोड़ों रुपये का जो विज्ञापन दिया है, यही बताएं कि ये कौन सी ताकतें हैं। जिन्होंने देश को तोड़ने का काम किया है। हिंदू-मुसलमान को बांटने का काम किया है।”

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “जो रास्ता भाजपा अपना रही है, उससे किसी को नौकरी मिलने वाली नहीं है। जो देश को आगे लेकर जाने वाली बात थी वह कहां है? अब तो कोई चुनाव नहीं है, हम चाहते हैं कि आप ही बताओ, नोटबंदी का देश को क्या फायदा हुआ है?”

अखिलेश ने कहा कि अब तो भाजपा के मुख्यमंत्री भी हैं, प्रधानमंत्री भी हैं। ये चाहें तो यूपी की मदद कर सकते हैं। कानून बनाकर भी मदद कर सकते हैं। जो लोग कहते थे कि हम बिजली देने में भेदभाव करते हैं, वे बताएं कि बिजली कहां है अब

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More