कमलनाथ के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे अखिलेश मायावती!
घंटों की रस्साकसी के बाद आखिरकार मध्यप्रदेश की कमान कमलनाथ के हाथ सौंप दी गई है। कमलनाथ मुख्यमंत्री पद के लिए 17 दिसंबर को शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश (Akhilesh) यादव भी शामिल हो सकते हैं।
इसके लिए कमलनाथ ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती को शपथ ग्रहण समारोह का बुलावा भेज दिया है। कमलनाथ ने फोन पर अखिलेश और मायावती को शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्यौता दिया है। मध्यप्रदेश में गठबंधन को मजबूत करने की पहल शुरु हो गई है। शायद यही वजह है कि कमलनाथ ने दोनों को बुलावा भेज दिया है।
मायावती और अखिलेश ने किया था समर्थन का ऐलान
आपको बता दें कि अखिलेश ने ट्वीट करके मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस का समर्थन करने का ऐलान किया था। साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कांग्रेस को समर्थन दिए जाने का ऐलान किया था। मायावती ने भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए राजस्थान और एमपी में कांग्रेस को समर्थन का ऐलान किया था।
मायावती ने भाजपा पर हमलावर रवैया अपनाते हुए कहा था कि जनता भाजपा से परेशान थी। यही वजह रही कि जनता ने दिल पर पत्थर रख कर कांग्रेस को वोट दिया। भाजपा की गलत नीतियों का नतीजा है कि कांग्रेस को इसका फायदा मिला है।
बीएसपी भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। जनता ने न चाहते हुए भी कांग्रेस को चुनना पड़ा। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि मध्यप्रदेश में अजीत जोगी के बयान के कारण ही भाजपा का वोट कांग्रेस के खाते में चला गया। इसलिए कांग्रेस को समर्थन की जरुरत नही पड़ी। इसका लाभ कांग्रेस को मिला और भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)