माया-अखिलेश की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
लोकसभा चुनावों के दौरान सोशल मीडिया के जरिये राजनीतिक दलों और नेताओं पर अभद्र टिप्पणी और आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले सामने आते रहे हैं, इसी कड़ी में एक नया मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से सामने आया है, जहाँ एक युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिये मायावती और अखिलेश की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर की है।
बदांयू में एक युवक के फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक तश्वीरें:
यूपी के बदांयू में एक युवक के फेसबुक अकाउंट के जरिये बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
बिल्सी के एक युवक ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अलग-अलग आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर दी। सपा-बसपा नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई है। थाने में तहरीर पहुंचने के बाद मामला साइबर सेल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: जब अखिलेश यादव ने ‘योगी’ संग खाई पूड़ी-सब्जी…
पुलिस कर रही कार्रवाई:
बसपा के बिल्सी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष देवेंद्र गौतम ने कहा कि नगर के ही एक युवक ने फेसबुक पर 12 मई को विवादित फोटो डाली। मायावती व अखिलेश यादव के फोटो को एडिट कर अपलोड किया गया है। मामले में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामला जांच के लिए साइबर सेल भेज दिया गया है। इसके बाद ही आगे कार्रवाई होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)