Akhilesh In Loksabha: अखिलेश ने CM योगी पर साधा निशाना, कहा- जिसने हराया उसे हटा तक नहीं पा रहे..

0

नई दिल्ली: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए बजट पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने आज चुन- चुन कर भाजपा पर हमला बोला और इसी दौरान अखिलेश ने भाजपा पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने सदन में बोलते हुए कहा कि यह सरकार गिरने वाली है. इसलिए इस सरकार में कोई खुशी नहीं दिखाई देती है क्योंकि इन्हें मालूम है यह सरकार कब गिर जाए कोई भरोसा नहीं. अखिलेश ने केंद्र और यूपी सरकार पर तंज सकते हुए कहा कि सरकार इतनी कमजोर है कि जिसने हराया सरकार उसे ही नहीं हटा पा रही है. उन्होंने कहा कि बजट में उत्तर प्रदेश को नजरअंदाज किया गया है.

उत्तर प्रदेश को मिल रही मंहगी बिजली…

अखिलेश यादव ने सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि यदि देश में कहीं सबसे ज्यादा मांगी बिजली मिल रही है तो वह यूपी में मिल रही है. सरकार ने किसानों की आय दोगुनी नहीं की और न ही कोई नई मंडी बनाई है. MSP पर कानून क्यों नहीं है. अखिलेश ने यहां तक कहा कि उत्तर प्रदेश का बिजली कोटा भी नहीं बढ़ा है.

हमारी सरकार आएगी, अग्निवीर ख़त्म करेगी…

सदन में अखिलेश यादव ने कहा कि देश में लाखों किसान आत्महत्या कर रहे हैं. आज देश में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी पर आया है. उन्होंने कहा कि जो सरकार स्कीम लाई है, क्या वह युवाओं को सबसे ज्यादा नौकरी दिलाएगी. क्या 5 हजार रुपये से भविष्य बनेगा क्या ? अखिलेश ने दावा किया कि जो वर्क फ़ोर्स ट्रेनिंग देकर बनाई जा रही है वहीं आगे आने वाले समय में उद्योगपति शोषित करेंगे.

सड़क हादसे में टाइम्स नाउ के पत्रकार हर्षल भदाणे की मौत…

सदन में हुआ टकराव…

सदन में अखिलेश ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर सरकार नए बीजों के 100 किस्मों को लेकर आ रही है तो फिर बजट में नेचुरल फार्मिंग की बात क्यों कही गई. सरकार की यह योजना एक दूसरे के कैसे पूरक हो सकते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि- सरकार में अब पेपर लीक और रेल हादसों में कम्पीटशन चल रहा है कि कौन मंत्री किसमें महारत हासिल करता है.

अखिलेश के अग्निवीर के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि अग्निवीर योजना से 100 फीसद रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश ज्ञान देना बंद करें. वहीं भाषण के बीच में रविशंकर ने कहा कि अखिलेश राहुल गांधी को भी कुछ सिखा दें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More