अखिलेश को भावी प्रधानमंत्री बताने वाली होर्डिंग चर्चा में

0

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की सीटें घटने और गठबंधन के तहत कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सीटें बढ़ने के बाद प्रदेश में विपक्ष के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. प्रदेश में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने अपने नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को देश का भावी प्रधानमंत्री बता दिया है. पार्टी के मंजीत यादव नाम के एक कार्यकर्ता ने पार्टी मुख्यालय के सामने एक बड़ी सी होर्डिंग लगवा दी है. जिसके बाद पार्टी कार्यालय के बाहर चर्चा काफी जोरों पर हो रही है.

1 जुलाई को है अखिलेश का जन्मदिन…

दरअसल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जनदिन 1 जुलाई को है. उससे दो दिन पूर्व पार्टी के मंजीत यादव ने बड़ी सी होर्डिंग बनवाकर पार्टी गेट के बगल में लगवा दी है. होर्डिंग में अखिलेश की एक बड़ी सी फोटो लगाई गई है और उसके बगल में उनको देश का भावी प्रधानमंत्री लिखकर जन्मदिन की बधाई दी गई है. इतना ही नहीं होल्डिंग में डिंपल यादव और पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह की भी फोटो लगी हुई है.

कन्नौज से सांसद बने हैं अखिलेश…

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव जीते हैं. इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें 37 सीटें मिली हैं. जिसके बाद समाजवादी पार्टी भाजपा और कांग्रेस के बाद देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. इस बार समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ी है. जिसमें उसने भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए कई सीटें बड़ी अंतर से जीती हैं.

यूपी में राहुल- अखिलेश की जोड़ी ने किया कमाल…

गौरतलब है कि इस बार यूपी में ज्यादात्तर अखिलेश ने राहुल गाँधी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और दोनों नेताओं को यूपी की जनता ने भरपूर समर्थन दिया. इतना ही नहीं की केवल प्रदेश में समाजवादी पार्टी को फायदा हुआ है. समाजवादी पार्टी के साथ इस बार यूपी में कांग्रेस को भी फायदा हुआ है. कांग्रेस इस बार यहां से 6 सीट जीतने में कामयाब रही है.

‘PM आम सहमति का देते हैं उपदेश, लेकिन अपनाते हैं टकराव की नीति’ – सोनिया

सपा की नजर 2027 के विधानसभा के चुनाव पर…

यूपी की राजनीति के बारे में मजबूत पकड़ रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार अरविंद राजतिलक ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सपा की नजर अभी से यूपी के विधानसभा चुनाव पर है. उनका कहना है कि जिस तरह से सपा ने प्रदर्शन किया है उससे 2027 के विधानसभा में यह परिवर्तन कर प्रदेश की सत्ता हासिल कर सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More