अपर्णा के NGO पर मेहरबान अखिलेश सरकार

0

अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग द्वारा गोरक्षा और गौ सेवा करने वाली संस्थाओं को दिए गए अनुदान में 86 फीसदी अनुदान सिर्फ अपर्णा यादव के जीव आश्रय संस्था को दिया गया। यह संस्था नगर निगम के कान्हा उपवन, अमौसी स्थित गोशाला को संचालित होती है।

गौ सेवा के अनुदान का 86 फीसदी अपर्णा के एनजीओ को मिला

यह खुलासा आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को आयोग के जन सूचना अधिकारी डॉ संजय यादव द्वारा दी गई सूचना से सामने आया है। सूचना के अनुसार वित्तीय वर्ष 2012-2017 के 5 सालों में गौशालाओं को कुल 9.66 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया। जिसमें 8.35 करोड़ रुपए अकेले जीव आश्रय संस्था को दिया गया, जो कुल अनुदान का 86.4 प्रतिशत है। इतना ही नहीं वर्ष 2012-13, 2013-14 तथा 2014-15 में इस निधि से अकेले जीव आश्रय संस्था को ही अनुदान मिला. जो क्रमशः 50 लाख, 1.25 करोड़ और 1.41 करोड़ था।

5 साल में अपर्णा के NGO कुल 9.66 करोड़ रुपए का अनुदान

वित्तीय वर्ष 2015-16 में जीव आश्रय को 2.58 करोड़ और श्रीपाद बाबा गौशाला, वृन्दावन को 41 लाख का अनुदान मिला, जबकि 2016-17 में 3.45 करोड़ के कुल अनुदान में 2.55 करोड़ अकेले जीव आश्रय को मिला. बाकी 4 संस्थाओं में सर्वाधिक 63 लाख रुपये श्रीपाद गोशाला को मिला.वित्तीय वर्ष 2017-18 में अब तक 1.05 करोड़ का अनुदान दिया जा चुका है लेकिन इसमें जीव आश्रय शामिल नहीं है. सर्वाधिक 63 लाख का अनुदान दयोदय गौशाला, ललितपुर को मिला है.

आरटीआई की कॉपी यहां देखें,RTI FIRST PAGE

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More