सीएम आवास में शिवलिंग, हो खुदाई: अखिलेश यादव
यूपी: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में जर्मनी से सांसद राहुल कंबोज से साथ प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने Evm और महाकुंभ को लेकर साल उठाए तो दूसरी तरफ बिना नाम लिए हुए सीएम योगी पर भी निशाना साधा. कहा कि सीएम आवास के नीचे भी शिवलिंग है, उसकी भी खुदाई होनी चाहिए…
ध्यान भटकने के लिए- नए नए तरीके अपना रही भाजपा…
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ध्यान भटकने के लिए नए- नए तरीके अपना रही है. सभी जगह खुदाई हो रही है. इनके हाथ में विकास की रेखा नहीं विनाशकारी रेखा है. इतना ही नहीं अखिलेश ने राजभवन में हो रहे निर्माण पर भी सवाल उठाए और कहा कि जो निर्माण हो रहा है उसका नक्शा किसने पास करवाया. हमने कुम्भ में सवाल उठाए तो सरकार रेयलिटी चेक कराने लगी.
कुम्भ के लिए निमंत्रण नहीं दिए जाते…
अखिलेश यादव ने योगी के द्वारा कल दिल्ली में नेताओं को महाकुंभ के लिए दिए निमंत्रण पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, कुम्भ के लिए किसी को निमंत्रण नहीं दिया जाता. यहाँ लोग अपनी आस्था के साथ आते हैं, यहीं हमने अपने धर्म से सीखा है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि करोड़ों लोग आएंगे उन्हें निमंत्रण दिया जाता है क्या?. दरअसल शनिवार को सीएम योगी ने दिल्ली में पीएम मोदी, राज नाथ सिंह, अमित शाह और नड्डा से मुलाकात कर महाकुंभ में आने के लिए निमंत्रण दिया था.
ALSO READ : Weather: नए साल का स्वागत करेगी जोरदार ठंड, मौसम विभाग का अलर्ट…
EVM से चुनाव जीतने वालों को खुद पर भरोसा नहीं…
अखिलेश ने जर्मन सांसद के सामने कहा कि- जर्मनी की सुप्रीम कोर्ट ने EVM पर रोक लगाई है. जर्मनी में वोट बैलेट से होता है. यहाँ हमे भरोसा बनाना पड़ेगा जो टूट रहा है. हालत यह ही कि देश में EVM से चुनाव जीतने वालों को खुद Evm पर भरोसा नहीं है.
ALSO READ : संविधान की वजह में मैं आज यहां हूं, “मन की बात” में बोले पीएम मोदी
अखिलेश यादव को बनाना है मुख्यमंत्री: शिवपाल
अखिलेश ने कहा कि यहां ईवीएम के कारण हारने वाले को हार का एवं जीतने वाले को जीत का विश्वास नहीं होता है. इसलिए हम मांग करते हैं कि बैलेट से ही चुनाव कराया जाए. उधर सपा महासचिव शिवपाल ने कहा कि नये साल पर बधाई. देश में ऐसा काम करना है कि 2027 का मिशन सपा सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है.