आकांक्षा दुबे केस: मुख्य आरोपित सिंगर समर सिंह को हाईकोर्ट से मिली जमानत
वाराणसीः भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत के मामले के मुख्य आरोपित आजमगढ़ निवासी सिंगर समर सिंह की जमानत अर्जी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंजूर कर ली . अदालत ने उसकी जमानत अर्जी मंजूर करते हुए रिहा करने का आदेश दिया है.
Also Read : नाबालिग संग अपहरणकर्ता को पुलिस ने दबोचा
गौरतलब है कि भदोही जिले के चौरी की रहनेवाली आकांक्षा दुबे भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में फिल्म यूनिट के साथ बनारस आयी थीं. यूनिट की टीम सारनाथ क्षेत्र के एक होटल में ठहरी थी. आकांक्षा दुबे होटल के एक कमरे में और उसकी यूनिट से जुड़े लोग दूसरे कमरों में रूके थे। 25 मार्च की रात वह महमूरगंज स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित पार्टी से होटल लौटी थी। होटल तक उसे एक युवक छोड़ने आया था। इसके बाद 26 मार्च की सुबह कमरे में संदिग्ध हालात में उसकी फांसी पर लटकती लाश मिली थी। इस मामले में आकांक्षा की मां मधु दुबे ने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए गायक समर सिंह और उसके करीबी संजय सिंह के खिलाफ सारनाथ थाने में तहरीर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इस हाईप्रोफाईल केस में कई दिनों के बाद संजय और फिर बाद में समर सिंह की नाटकीय ढंग से गिरफ्तारी हुई। कई दिनों तक जेल में रहने के बाद कोर्ट से संजय को जमानत मिल गई थी। अब जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने समर सिंह की जमानत को मंजूर कर लिया.
लखनऊ से बरामद हुआ था समर का मोबाइल फोन
पुलिस ने समर सिंह का मोबाइल फोन लखनऊ स्थित अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी एक एसयूवी से बरामद किया था. बताया गया था कि मोबाइल की कॉल रिकॉर्ड और समर सिंह से पूछताछ में यह पता चला कि आकांक्षा ने 25 मार्च की रात करीब 2ः15 बजे समर सिंह को 2 बार काल किया था. समर के मुताबिक, दोनों बार फोन आया लेकिन आवाज साफ नहीं आ रही थी . इसकी वजह से बात नहीं हो पाई. उसके मुताबिक वह थका हुआ था, इसलिए फोन को फ्लाइट मोड में डालकर सो गया था. पूछताछ में समर सिंह ने यह भी बताया था कि 25 मार्च को वह गोरखपुर में था. 26 मार्च की शाम मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में उसे हिस्सा लेना था . इसलिए मुंबई जाने के लिए वाराणसी से उसकी फ्लाइट थी.
वायरल हुआ था मौत से पहले का आकांक्षा का वीडियो
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के बाद एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह फूट फूटकर रोती नजर आ रही थी. आकांक्षा दुबे रोते हुए कह रही थी कि उसे नहीं पता कि उसने क्या गलती की है. वह नहीं रह रही इस दुनिया में . यह उसकी आप लोगों से लास्ट टॉकिंग है. उसे कुछ भी हुआ तो इसका जिम्मेदार समर सिंह होगा. आकांक्षा दुबे के 38 सेकेंड के इस वीडियो ने फिर मामले में नया मोड़ ला दिया था.