दुनिया को अलविदा कह गए अजीत जोगी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री अजीत जोगी का रायपुर के श्रीनारायणा अस्‍पताल में निधन हो गया। अजीत जोगी दिल के दौरे के बाद यहां भर्ती हुए थे।

अजीत जोगी लंबे समय से अस्‍पताल में भर्ती थे। बताया जाता है कि उन्‍हें तकरीबन 19 दिनों के अंदर तीसरी बार दिल का दौरा पड़ा था। ये जानकारी उनके बेटे अमित जोगी ने एक ट्वीट करके दी।

ajit jogi

अपने पिता के निधन की जानकारी देते हुए अमित जोगी ने लिखा, ’20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया।केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं,अपना पिता खोया है।माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर,ईश्वर के पास चले गए।गांव-गरीब का सहारा,छत्तीसगढ़ का दुलारा,हमसे बहुत दूर चला गया।’

अजीत जोगी का अंतिम संस्कार कल उनकी जन्मभूमि गौरेला में होगा।

पड़ा था दिल का दौरा-

former CM chhattisgarh ajit jogi son arrested over giving false information

कई दिनों से अस्पताल में भर्ती छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को 27 मई की रात भी कार्डियक अरेस्ट आने की बात सामने आई थी। जिसके बाद उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही थी।

आपको बता दें कि अजीत जोगी 9 मई से श्री नारायण अस्पताल में भर्ती है। उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं देखा गया है। श्री नारायण अस्पताल की ओर से लगातार उनकी तबीयत को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को बताया झूठा

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: पूर्व CM अजीत जोगी के बेटे गिरफ्तार, जानें क्या है वजह

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)