सिक्किम विवाद पर चीन से बात करने 26 जुलाई को बीजिंग जाएंगे डोभाल
नई दिल्ली। सिक्किम बॉर्डर और डोकलाम सीमा विवाद को लेकर चल रही तनातनी के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल 26 जुलाई को बीजिंग जाएंगे। इस दौरान डोभाल ब्रिक्स देशों के एनएसए की आयोजित बैठक में हिस्सा ले सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान डोभाल की मुलाकात चीनी स्टेट काउंसलर यांग जिची से भी हो सकती है।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, भारत सिक्किम में चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर कूटनीतिक हल निकालने की कोशिश में लगा हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच जर्मनी के हेम्बर्ग में कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई। हालांकि चीन का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच किसी भी तरह की कोई भी आधिकारिक मुलाकात नहीं हुई है।
खबरों के मुताबिक, इस मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष की बैठक बुलाई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह विपक्षी राजनीतिक दलों को मौजूदा हालात की स्थिति से रूबरू कराएंगे। बता दें कि यह बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर होनी है। इस मीटिंग का उद्देश्य 17 जुलाई से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र से पहले दोनों मुद्दों पर विपक्ष का विश्वास हासिल करना है।
मालूम हो कि डोकलाम सीमा पर पिछले एक महीने से भारत और चीन के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ है। भारतीय सेना ने भी डोकलाम में तंबू गाड़ कर यह साफ कर दिया है कि वह चीन से डरकर पीछे हटने वाला नहीं है। सिक्किम का यह विवाद चीन द्वारा सड़क निर्माण करने से शुरू हुआ जिसका भारत लगातार विरोध कर रहा है। बता दें कि चीन जिस क्षेत्र में सड़क निर्माण की कोशिश कर रहा है उसे भूटान अपना हिस्सा बता रहा है।