अजय लल्लू या अनुग्रह नारायण, कौन होगा यूपी कांग्रेस का अगला अध्यक्ष ?
लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस अपने संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी कर रही है. इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के साथ होने जा रही है. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को यूपी प्रभारी बनाने की तैयारी हो रही है. इसके अलावा यूपी में कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की तैयारी कर ली है. इसकी जिम्मेदारी खुद प्रियंका गांधी ने संभाली हुई है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष बनने की रेस में 2 बड़े नेताओं का नाम सबसे आगे है.
अजय लल्लू को मिल सकती है जिम्मेदारी :
प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान ऐसे व्यक्ति को देना चाहती हैं जो दिल्ली के राजनीतिक गलियारों के बारे में ज़्यादा नहीं जानता हो. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज बब्बर की शिकायत करते हुए कहा था कि वे संगठन को समय देने की जगह दिल्ली से यूपी कांग्रेस को चला रहे थे जिसकी वजह से ही कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में यूपी से सिर्फ 1 सीट मिली थी. खुद तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी अमेठी से हार गए थे. ऐसे में कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय लल्लू को यूपी कांग्रेस की कमान सौंपी जा सकती है. उन्हें प्रियंका गांधी के करीबी नेताओं में गिना जाता है. साथ ही वे राहुल गांधी की टीम का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: गिरफ्तारी के बाद शिवकुमार की तबियत बिगड़ी, भड़के समर्थकों ने बस में लगाई आग
अनुग्रह नारायण भी हैं रेस में :
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद से अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले अनुग्रह नारायण सिंह के नाम की भी काफी चर्चा है. कांग्रेस अध्यक्ष रहते राहुल गांधी ने अनुग्रह को उत्तराखंड प्रभारी बनाया था. हालांकि संगठन को अच्छे से न समझ पाने के कारण वे राजनीतिक और चुनावी गणित में नाकाम रहे थे. राजनीतिक जानकार कहते हैं कि यदि बड़े नामों पर विचार किया गया तो जितिन प्रसाद समेत आरपीएन सिंह के नाम पर चर्चा हो सकती है. दोनों ही नेता केंद्र में मंत्री रह चुके हैं और परिवार की राजनीतिक विरासत को संभाल रहे हैं.
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)