अजय देवगन ने फिल्म इंड्रस्ट्री पर उठाएं गंभीर सवाल…

0

हाल ही में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन इन दिनों जबर्दस्त धमाल मचा रही है. इसके चलते वह 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. वहीं इस फिल्म ने दूसरे ही हफ्ते में 33 करोड़ की आसपास की कमाई की थी. अमूमन देखा जाता है सितारे फिल्म की रिलीज से पहले इसका प्रमोशन करते हैं लेकिन अजय देवगन ने इस फिल्म का प्रमोशन रिलीज के बाद में किया है और इन दिनों इसका जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इस दौरान एक स्थान पर प्रमोशन के दौरान उन्होंने फिल्म इंड्रस्ट्री पर गंभीर सवाल उठाएं और कहा कि, ”कलेक्शन में थोड़ी और ट्रांसपेरेंसी होनी चाहिए.”

अजय देवगन ने इंडियन बॉक्स ऑफिस सिस्टम पर कही ये बात…

हाल ही में पिंकविला को दिए गए इंटरव्यू में अजय देवगन ने इंडियन बॉक्स ऑफिस सिस्टम पर सवाल उठाएं और बॉक्स ऑफिस ट्रांसपेरेंसी पर जोर दिया. इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन से चीन के बॉक्स ऑफिस सिस्टम से जोड़ते हुए एक सवाल किया गया था, जिसमें पूछा गया था कि चीन के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े हर घंटे अपडेट होते हैं. ऊपरी टिकट मूल्य और एज ग्रुप के मामले में वहां की तस्वीर का साफ रहती है. ऐसे में इसपर खुलकर बात करते हुए अजय देवगन ने कहा है कि, ”ये जरूरी है और मुझे लगता है कि धीरे-धीरे ये हो भी रहा है. इसलिए आने वाले कुछ सालों में सबकुछ ट्रांसपेरेंट हो जाएगा. अभी वैसे भी चीजें ट्रांसपेरेंट हो रही हैं.” वहीं अजय देवगन के इस जवाब से उनके साथ बैठे निर्देशक रोहित शेट्टी भी सहमत नजर आएं.

”फिल्म मेकर्स नंबर्स पर ज्यादा बात करते हैं, स्क्रिप्ट पर नहीं”

इसके साथ ही अजय देवगन ने इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंड्रस्ट्री को लेकर अहम सवाल उठाया. उन्होंने बताया कि, नए दौर के साथ इंड्रस्ट्री के काम करने के तरीके में कितना बदलाव आया है और यह बदलाव उन्हें काफी दुखी करता है. अजय देवगन ने कहा कि अब के फिल्म मेकर्स सिर्फ नंबर्स पर बात करना चाहते हैं, स्क्रिप्ट पर नहीं. पहले सिर्फ पैशन हुआ करता था, लेकिन अब नंबर्स आ गए हैं. यह देखकर काफी दुख होता है. उन्होंने कहा कि अब फिल्म इंड्रस्ट्री में पैशन ड्रिवन नहीं बल्कि नंबर ड्रिवन हो गई है.

Also Read: गायक लियाम पायने की मौत आत्महत्या नहीं हत्या…!

सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें कि सिंघम अगेन को लेकर 375 करोड़ रूपए का बजट तय किया गया था, लेकिन अपने दूसरे रविवार तक फिल्म का नेशनल कलेक्शन 13.25 करोड़ रहा है . वहीं बीते 10 दिनों में फिल्म ने मात्र 206.50 करोड़ का टोटल बिजनेस किया है. यही कारण है कि फिल्म अभी भी अपने बजट से बहुत पीछे है. इसके बावजूद दूसरा सोमवार इसके लिए डील ब्रेकर होगा क्योंकि यदि “सिंघम अगेन” दसवीं दिन सोमवार को स्थिर रहता है, तो यह अच्छार लाइफ टाइम टोटल प्राप्त कर लेगी. दूसरी ओर मेकर्स को चिंता होगी अगर फिल्म की कमाई घटती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More