AirStrike: ईरान के हमले से बौखलाया पाकिस्तान, किया पलटवार
पाकिस्तान सेना ने ईरान को करारा जवाब दिया
नई दिल्ली: ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने पाकिस्तान( pakistan) के बलोचिस्तान प्रांत में आतंकी ठिकानों पर एक बड़ा हमला किया. इस हमले से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. वहीं इस हमले को इटरसेंप्ट करने में असफल रही पाकिस्तानी सेना पर जवाबी कार्रवाई करने का दबाव बढ़ता जा रहा है. इसी पर आज पलटवार करते हुए पाकिस्तान सेना ने ईरान ( iran) को करारा जवाब दिया है.
पाकिस्तान की वायुसेना ने पूर्वी ईरान के सरवन शहर में बलूच आतंकी समूह पर एयरस्ट्राइक( airstrike) किया है. पाकिस्तान की सेना के मुताबिक, वायुसेना ने बुधवार रात पूर्वी ईरान में सरवन शहर के पास बलूच आतंकवादी समूह पर कई हवाई हमले किए हैं. हमले के बाद शहर में धुआं फैल रहा है.
ईरानी सेना का बयान…
ईरानी सेना का बयान भी सामने आया है. उसने कहा है कि पाकिस्तान-ईरान बॉर्डर पर एक आतंकी हमले में एक कर्नल की मौत हो गई है. कर्नल हुसैन अली पर आतंकियों ने हमला किया था. वह IRGC के सलमान यूनिट में तैनात थे. इसी यूनिट ने पाकिस्तान के जैश अल अदल के खिलाफ ख़ुफिया सूचना दी थी. पाकिस्तान के ईरान पर किए गए एयरस्ट्राइक से ठीक पहले IRGC के अधिकारी को मारा गया था.
ईरानी ठिकाने हाई अलर्ट पर
सूत्रों से जानकारी आई थी कि पाकिस्तान में हमले के बाद बलूचिस्तान प्रांत में ईरानी ठिकाने हाई अलर्ट पर हैं. वे जवाबी हमलों की तैयारी कर रहे हैं. जाहेदान में शाहिद अली अरबी एयर बेस को अलर्ट पर रखा गया है. पाकिस्तान ने ये हमला ईरान की एयरस्ट्राइक के जवाब में दिया है. मंगलवार को ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जैश अल अदल के ठिकानों पर हमला किया था, जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई थी.
भारत क्या बोला?
ईरान के हमले पर भारत ने भी प्रतिक्रिया दी. भारत ने कहा कि वह देशों द्वारा अपनी आत्मरक्षा में की जाने वाली कार्रवाइयों को समझता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि यह ईरान और पाकिस्तान के बीच का मामला है और इस बात पर जोर दिया कि भारत आतंकवाद के प्रति कत्तई बर्दाश्त नहीं करने की नीति से समझौता नहीं करेगा.
Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान होंगे डॉ. अनिल मिश्रा, जानिए कौन…..
तेहरान से राजदूत बुलाया
पाकिस्तान ने ईरान द्वारा पूर्व में की गई कार्रवाई के बाद अपने राजदूत को तेहरान से वापस बुला लिया है. साथ ही तत्काल ईरानी राजदूत को तलब कर कड़ा विरोध जताया. पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि पूरा विश्व इस समय आतंकवाद की समस्या से जूझ रहा है, इस खतरे से मिलकर निपटा जा सकता है. ईरान की एकतरफा कार्रवाई से दोनों देशोंके रिश्तों में खटास आएगी. मंत्रालय ने बयान जारी कर ईरान के इस कृत्य को उसके हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन बताया.