अयोध्या-अहमदाबाद के बीच शुरू हुई हवाई सेवा
अहमदाबाद से अयोध्या के लिए पहली उड़ान गुरुवार को अहमदाबाद से रवाना हो गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फ्लाइट का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस दौरान यात्री भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की पोशाक पहनकर हवाई अड्डे पर पहुंचे. इस मौके पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह आदि भी मौजूद रहे.
#WATCH केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अहमदाबाद और अयोध्या के बीच पहली त्रि-साप्ताहिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई। pic.twitter.com/ct6f89oJyx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2024
Also Read : राममंदिर: ठगों संग fake न्यूज पर पुलिस की पैनी नजर
श्रीराम मंदिर की मंदिर वास्तुकला को दर्शाता है टर्मिनल बिल्डिंग
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अयोध्या के लिए पहली उड़ान भरने के लिये आए यात्रियों ने भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की पोशाक पहन रखी थी.पहले चरण में एयरपोर्ट सालाना 10 लाख यात्रियों को संभाल सकता है और दूसरे चरण के बाद महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सालाना 60 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान करेगा. टर्मिनल बिल्डिंग का अग्रभाग अयोध्या के श्रीराम मंदिर की मंदिर वास्तुकला को दर्शाता है.
सप्ताह में तीन दिन संचालित होंगी फ्लाइट
बता दें की अहमदाबाद-अयोध्या के बीच मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट ऑपरेट की जाएगी. अहमदाबाद से सुबह 9.10 बजे फ्लाइट टेक ऑफ होकर अयोध्या 11.00 बजे लैंड करेगी. जबकि अयोध्या से टेक ऑफ का टाइम सुबह 11.30 बजे है और यह अहमदाबाद दोपहर 1.40 पर पहुंचेगी. अहमदाबाद अयोध्या के बीच फ्लाइट हफ्ते में 3 दिन संचालित होगी.
22 जनवरी को एयरपोर्ट पर उतरेंगे 100 चार्टर्ड विमान
#WATCH via ANI Multimedia | CM Yogi ने Ayodhya के लिए उड़ान का किया उद्घाटन, बता दी 100 चार्टर्ड प्लेन की ये बातhttps://t.co/Dj2NRpPAnJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 11, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि 22 जनवरी को ’प्राण प्रतिष्ठा दिवस’ पर 100 चार्टर्ड विमान अयोध्या में उतरेंगे. कहा कि यह हमें अयोध्या हवाई अड्डे की क्षमता की जांच करने का रास्ता भी दिखाएगा.
अयोध्या के अलावा चार अन्य एयरपोर्ट का होगा उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक महीने में पांच नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा. एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर में हुए सुधार को लेकर सिंधिया ने कहा कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी ने अयोध्या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया. हमने उस दिन अयोध्या और दिल्ली के बीच पहली फ्लाइट की शुरुआत की. इसे इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ऑपरेट किया था.