ऐयर इंडिया ने रचा इतिहास, 470 विमनो का ऑर्डर 370 और खरीदने का अधिकार
वाराणसी: ऐयर इंडिया एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। इस बार किसी गड़बड़ी के लिए नहीं बल्कि अपने नए विमनो की ख़रीद के लिए। अमेरिका के बोइंग और यूरोप के ऐयरबस से इस भारतीय ऐयरलाइन ने 470 विमनो के ऑर्डर दिए हैं। साथ ही साथ टाटा समूह की इस बड़ी कम्पनी ने 370 विमानों को खरीदने का अधिकार विकल्प के तौर पर सुरक्षित भी किया है।
महाराजा का ऐतिहासिक ऑर्डर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने एयरबस के साथ 250 विमानों और बोइंग के साथ 220 विमानों का पक्का ऑर्डर दिया है। जिससे यह इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा एकल किश्त वाला विमानन सौदा है।एयर इंडिया के CCTO निपुन अग्रवाल का कहना है कि यह सौदा और भी बड़ा हो सकता है क्योंकि इसमें 370 अतिरिक्त विमान की खरीद का विकल्प है, जिससे विमानों की कुल संख्या 840 हो जाती है।
Single Asile Narrowbody और Double Asile Widebody विमनो के दिए गए हैं ऑर्डर
आपको बता दे की अपने इस ऑर्डर में एयर इंडिया ने Single Asile Narrowbody Aircraft सेग्मेंट बोइंग के 190 737MAX ऑर्डर किए हैं। वहीं ऐयरबस के 170 A320 और A321Neo और A321 XLR (Xtra Long Range) विमान इस ऐतिहासिक ऑर्डर में शामिल हैं। अगर बात की जाए Double Asile Widebody जेट की तो इसमें 20 बोइंग 787 dreamliner, और 10 बोइंग 777 शामिल हैं। साथ ही साथ इस कन्फ़र्म्ड ऑर्डर में हाल ही में लॉंच हुआ ऐयरबस के A350-900/1000 जैसे 40 विमान शामिल हैं।
कब मिलेगी इन विमनो की डिलिव्री?
एयर इंडिया की ओर से अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि विमान निर्माता कंपनियां विमानों की डिलीवरी कब शुरू करेंगी।एयरबस ने कहा है कि वह इस साल से एयरलाइन को A350 विमानों की डिलीवरी शुरू कर देगी, जबकि A321neos विमानों की डिलीवरी के लिए कुछ सालों का इंतजार करना पड़ सकता है।हालांकि, इन विमानों की डिलीवरी के बाद एयर इंडिया को विश्वस्तरीय एयरलाइन के रूप में स्थापित होने में काफी मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस डील के बाद ट्वीट कर दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस डील के बाद ट्वीट किया जिसमें फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुअल मैक्रो और अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन को बधाई दी है और कहा है. पीएम मोदी ने कहा कि एयर इंडिया इस डील से दोनों देशों को फायदा होने वाला है.
Addressing a virtual meeting with President @EmmanuelMacron on agreement between Air India and Airbus. https://t.co/PHT1S7Gh5b
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2023
Glad to speak with @POTUS @JoeBiden. Excellent discussion to review the ongoing and new initiatives to further deepen India-US Comprehensive and Global Partnership. We welcome the landmark @airindiain–@Boeing agreement which will help create new opportunities in both countries.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2023
आखिरी खरीदारी कब हुई थी
एयर इंडिया अपने बेड़े और परिचालन का विस्तार करने की तैयारी कर रही है. 17 साल में यह पहला मौका है जबकि एयर इंडिया विमान खरीद के ऑर्डर देने जा रही है. टाटा समूह के स्वामित्व में आने के बाद यह एयर इंडिया का पहला ऑर्डर होगा. 27 जनवरी 2022 को टाटा ने एअर इंडिया को खरीदा था. इस डील से 17 साल पहले एयर इंडिया ने एयरक्राफ्ट खरीदने का इतना ऑर्डर दिया था. इससे पहले साल 2005 में 111 विमानों के खरीद का ऑर्डर दिया गया था. इसमें 68 विमानों का ऑर्डर बोइंग को और 43 का एयरबस को मिला था.
इस सौदे का क्या असर पड़ेगा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस समझौते की तारीफ करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया है. बाइडेन ने कहा कि ‘मुझे आज एअर इंडिया और बोइंग के बीच हुए समझौते और खरीद की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है.’ बाइडेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर वे भारत और अमेरिका के बीच के संबंध को और गहरा करने की उम्मीद कर रहे हैं. इस सौदे के जरिए इस दिशा में कदम उठाए गए हैं.
एयर इंडिया ने बोइंग के साथ 250 विमानों की डील की है. कंपनी एयर इंडिया को मैक्स एयरक्राफ्ट के 190 विमान, 787 ड्रीमलाइनर के 20 सौंपेगी. इसके अलावा अन्य कैटेगरी के विमानों का भी आर्डर दिया गया है.