एयर इंडिया ने विस्तारा एयरलाइंस के साथ इंटरलाइन साझेदारी की घोषणा की
अगर आप अक्सर विमान से यात्रा करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। जी हां, यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया और विस्तारा ने करार किया है। दोनों एयरलाइन के बीच हुए करार के बाद यात्रियों को दो एयरलाइनों के नेटवर्क के बीच निर्बाध रूप से यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। इस साझेदारी के तहत, यात्री अब एक ही बोर्डिंग पास पर दोनों एयरलाइन में यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा साथ ही अपने सामान आदि को चेक-इन करा सकेंगे।
Air India has entered an interline partnership with Vistara. pic.twitter.com/Dfls6pZeqE
— ANI (@ANI) May 3, 2023
ग्राहकों को होगा फ़ायदा
एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइन आमतौर पर देश के विभिन्न एयरपोर्ट्स पर एक ही टर्मिनल से ऑपरेट करती हैं, ऐसे में दोनों एयरलाइंस के बीच इंटरलाइन पार्टनरशिप से इनके ग्राहकों को काफी फायदा होगा। बता दें कि एयर इंडिया का स्वामित्व भी टाटा ग्रुप के पास है और विस्तारा एयरलाइन टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइन का संयुक्त उपक्रम है। एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा कि विस्तारा के साथ इंटरलाइन पार्टनरशिप करके हम बहुत खुश हैं। इससे एयरलाइंस के ग्राहकों को काफी सहूलियतें मिलेंगी। हम विस्तारा के ग्राहकों को एयर इंडिया द्वारा अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और मध्य पूर्व में यात्रा का विकल्प उपलब्ध करा सकते हैं।
वहीं विस्तारा के सीईओ विनोद कानन का कहना है कि इस पार्टनरशिप से दोनों प्रमुख एयरलाइंस साथ आएंगी, इससे ग्राहकों को हमारे संयुक्त नेटवर्क से कनेक्टिविटी और कई सुविधाएं मिलेंगी। बता दें कि एयर इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है।
Also Read: भारत की बढ़ती इकॉनमी को देख IMF हुआ कायल, बताया इंडिया होगा वर्ल्ड इकॉनमी का ‘ब्राइट स्पॉट’