यमुना एक्सप्रेसवे हादसा : 60 फीट नीचे नाले में गिरी बस, 29 की मौत
आगरा यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर कहर बरपा है। आगरा में झरना नाले में एक डबल डेकर बस गिर गई। हादसे में 29 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। यह हादसा थाना एत्मादपुर क्षेत्र में हुआ।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लगने के चलते बस बेकाबू हो चार फुट ऊंची रेलिंग पर चढ़ गई। इसके बाद बस करीब 60 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
बस में करीब 40 से 45 लोग सवार थे। बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। जब बस यमुना एक्सप्रेस वे पर झरना नाले के पास पहुंची तो ड्राइवर को झपकी आ गई।
बताया जा रहा है कि बस में अभी यात्री फंसे हैं। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। वहीं घायलों को आगरा के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एसपी और डीएम को मौके पर पहुंचकर घायलों को जल्द इलाज दिलाने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम योगी ने मृतकों के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: मथुरा : तीन युवकों ने विदेशी अतिथि को डराया-धमकाया, फिर किया ऐसा काम
यह भी पढ़ें: कोहरे से यमुना एक्सप्रेस वे पर आपस में टकराई गाड़ियां, देखें वीडियो
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)