G20 समिट 2023: भ्रष्टाचार की खुली पोल, अतिथियों के आगमन से पहले धराशायी हुआ आगरा का वर्टिकल गार्डन

0

इस बार G20 समिट की अध्यक्षता का अवसर भारत को मिला है. G20 समिट से संबंधित 11 बैठकें 13-15 फरवरी के बीच यूपी के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएंगी. जिसमें सबसे अधिक वाराणसी में 6, आगरा में 3, लखनऊ में 1 और ग्रेटर नोएडा में 1 कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसी क्रम में अतिथियों के स्वागत के लिए यूपी की ताजनगरी आगरा में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसी कड़ी में जगह-जगह वर्टिकल गार्डन बनाए गए थे, लेकिन, गुरुवार को वर्टिकल गार्डन धराशायी हो गया. इस मामले के बाद भ्रष्टाचार की पोल खुलते साफ दिखाई दे रही है.

 

Agra Vertical Garden G20 Summit 2023

 

दरअसल, G20 समिट को लेकर पूरे आगरा शहर को सजाया जा रहा है. जिसमें G20 समिट के अतिथियों के स्वागत के लिए बनाया गया वर्टिकल गार्डन गुरुवार की सुबह धड़ाम हो गया. यह वर्टिकल गार्डन ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित नाले पर लगाया गया था. हालांकि, शहर में अभी G20 समिट के अतिथियों का आगमन भी नहीं हुआ है.

केंद्रीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 3 नवंबर, 2023 तक आयोजित होने वाली प्रत्येक बैठक में लगभग 40 देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों की भागीदारी की उम्मीद है. बता दें भारत द्वारा G20 समिट के क्रम में 200 से अधिक बैठकें आयोजित करने की उम्मीद है. G20 समिट की लिस्ट में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका शामिल हैं.

भारत के लिए क्यों अहम है G20…

G2 मंच की सबसे बड़ी बात ये है कि विश्व के कई देशों के शीर्ष नेताओं की आपस में मुलाकात इस शिखर सम्मेलन में हर वर्ष होती है. 30 दिसंबर, 2023 तक G20 के अध्यक्ष भारत के पीएम नरेंद्र मोदी हैं. भारत के सामने इसे लेकर कठिन चुनौतियां हैं. भारत की G20 प्राथमिकताओं में समावेशी, न्यायसंगत और सतत विकास, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा, और तकनीक-सक्षम विकास, जलवायु वित्तपोषण, वैश्विक खाद्य सुरक्षा और ऊर्जा सुरक्षा, अन्य शामिल हैं.

 

Also Read: G20 समिट 2023: यूपी में फरवरी से 11 बैठकें, सबसे अधिक आयोजन वाराणसी में, जानें भारत के लिए क्यों है अहम

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More