आगरा में फूटा कोरोना बम, एक दर्जन से ज्यादा पत्रकार पॉजिटिव
आगरा में अब पत्रकार भी संक्रमण की चपेट में हैं
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े कोरोना हॉटस्पॉट जिले में शुमार ताजनगरी आगरा में अब पत्रकार भी संक्रमण की चपेट में हैं। जिले के एक दर्जन से अधिक पत्रकार पॉजिटिव पाए गए हैं। पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से जिले में हड़कंप मच गया है।
शहर के मंटोला और एत्माद्दौला इलाके में रहने वाले पत्रकार भी संक्रमित पाए गए हैं। रविवार को एक दिन में रिकॉर्ड 54 नए मरीज मिलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता और बढ़ गई। 54 नए मरीज मिलने के साथ ही आगरा में संक्रमितों का आकड़ा 600 के करीब पहुंच गया।
बढ़ रहीं संक्रमितों की संख्या-
फ़िलहाल आगरा में 597 संक्रमित मरीज हैं। इसी के साथ हॉटस्पॉट की संख्या 39 से बढ़कर 44 हो गई है। केके नगर, टपरा, नाई की मंडी और गांव मुरेन्दा नए हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किए गए हैं।
फिलहाल कोई छूट नहीं-
जिले में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी, फिलहाल शराब की दुकानें भी नहीं खोली जाएंगी। साथ ही साइकिल, ऑटो, कैब, टैक्सी सहित बसों का संचालन भी नहीं होगा। स्पा, सलून, जिम, मॉल और मल्टीप्लेक्स भी नहीं खुलेंगे।
यह भी पढ़ें: ड्यूटी कर रहे पुलिसवालों पर बढ़ रहा कोरोना का कहर
यह भी पढ़ें: पुलिस वालों में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद पत्रकारों में हड़कंप, थर्मल स्कैनिंग शुरू
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]