कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और योगी के पोस्टर पर पोती कालिख

0

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों के खिलाफ कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पीएम मोदी और सीएम योगी के पोस्टर पर कालिख पोत कर विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओ का कहना है कि सरकार पेट्रोल डीजल के दामों में पांच रूपए घटाने की बात कर रही थी लेकिन दाम घटने की बजाय पांच रूपए और बढ़ गए।

भाजपा सरकार देश की जनता को ठगने का काम कर रही है। इसके प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘बंद करके ये सारा काम, कम करो पेट्रोल डीजल के दाम’ के नारे लगाए।

पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ विरोध दर्ज किया

कार्यकर्ताओं ने कहा कि खुद को देश का चौकीदार और भागीदार बताने वाले के पोस्टर पर कालिख पोत कर हमने बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ विरोध दर्ज किया है। आपको बता दें कि कांग्रेस लगातार भाजपा सरकार के खिलाफ किसी न किसी मामले को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं।

सोमवार को ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुजरात के सीएम के काफिले को काले झंडे दिखाए थे और उनका पुतला फूंका था। दरअसल, गुजरात में यूपी और बिहार के लोगों के साथ हो रहे बुरे बर्ताव के चलते कांग्रेस ने गुजरात सीएम का विरोध किया था।

जमकर नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए

गुजरात सीएम को काले झंडे उस समय दिखाए गए जब उनका काफिला वीआईपी गेस्ट हाउस की तरफ जा रहा था। एयरपोर्ट से देर शाम विजय रूपाणी सीएम आवास जा रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए। वहीं पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस के दर्जनों कार्यकताओं ने हजरतगंज के रंजन पेट्रोल पंप के पास लगी प्रधानमंत्री मोदी के होर्डिंग्स पर कालिख पोती।

प्रदर्शन में पूर्व पार्षद व प्रदेश सचिव शैलेंद्र तिवारी, प्रवक्ता विशाल राजपूत , हिमाशु शर्मा यूपी एनएसयूआई और चंद्र प्रकाश कॉआर्डीनेटर प्रोजेक्ट शक्ति कांग्रेस कमेटी शामिल रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More