UP पुलिस भर्ती के बाद अब RO-ARO परीक्षा निरस्त
परीक्षार्थियों ने किया था पेपर लीक का दावा, दिये थे साक्ष्य
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के बाद अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने RO-ARO परीक्षा यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को भी रद्द कर दिया है. गौरतलब है कि यह परीक्षा 11 फरवरी को हुई थी. परीक्षा के बाद से ही दावा किया जा रहा था कि इसका पेपर लीक हो गया था. सोशल मीडिया पर छात्रों ने पेपर लीक के दावे किए थे. बड़ी संख्या में छात्र आंदोलित हो गये थे और वह परीक्षा कैंसिल की मांग की मांग कर रहे थे. आंदोलन के दौरान कई छात्रों को पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ी थी.
Also Read : BJP ने किया शंखनाद, वाराणसी से तीसरी बार लोस चुनाव लड़ेंगे pm मोदी
इस पेपर लीक प्रकरण को यूपी में कई जगह छात्र आंदोलन कर रहे थे. लगातार विरोध और पेपर लीक के दावों के बीच यूपी सरकार ने यह परीक्षा भी रद्द कर दी है. भारी विरोध को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा की समीक्षा की. परीक्षार्थी लगातार दावे कर रहे थे कि पेपर लीक हो गया था. इससे सम्बंधित कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. सरकार ने छात्रों से उनके दावों के बारे में साक्ष्य मांगे, जानकारी के अनुसार छात्रों ने सरकार को कई साक्ष्य दिए थे. आयोग द्वारा भी इसकी एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी गई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने RO-ARO परीक्षा को रद्द करने का निर्देश जारी कर दिया. सरकार ने फैसला लिया है कि RO-ARO की परीक्षा अब 6 महिने के अंदर फिर आयोजित करवाएगी. साथ ही सरकार ने पेपर लीक में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. मामले की जांच यूपी सरकार ने एसटीएफ को सौंपी है. यूपी एसटीएफ RO-ARO पेपर लीक की जांच कर रही है.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा भी यही हो चुका है हश्र
गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को भी रद्द किया गया था. सिपाही भर्ती परीक्षा में भी अनियमितताएं सामने आईं. इसके बाद परीक्षार्थियों ने पेपर लीक का दावा किया था. छात्रों का दावा था कि परीक्षा से पहले और परीक्षा के बाद ही उनके मोबाइल में पूरा पेपर था. पेपर के साथ उत्तर भी थे. इस मामले में भी पुलिस भर्ती बोर्ड ने परीक्षार्थियों से साक्ष्य मांगे थे. साक्ष्य मिलने के बाद सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर भी रद्द कर दिया था. इस मामले की जांच भी एसटीएफ कर रही है.