बाबा सानंद की मौत के बाद चेती सरकार, मानी सभी मांगे
गंगा नदी के संरक्षण को लेकर पिछले 111 दिनों से अनशन कर रहे मशहूर पर्यावरणविद प्रोफेसर जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद (sanand) का गुरुवार दोपहर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 86 साल के थे।
हरिद्वार स्थित मातृ सदन में पिछले 22 जून से अनशन कर रहे स्वामी सानंद के बुधवार को जल त्यागने के बाद प्रशासन ने उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया था। हरिद्वार जिला प्रशासन ने उनके आश्रम परिसर के चारों ओर धारा 144 लगाकर उन्हें बुधवार को जबरन उठा कर एम्स में भर्ती करा दिया था।
सानंद ने अपने हाथों से लिखे अंतिम प्रेस रिलीज में बताया था कि उनके खून में पोटेशियम की मात्रा खतरनाक रूप से कम हो चुकी है। इसीलिए उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर 500 एमएल तरल मुंह एयर ड्रिप के जरिये लेने पर अपनी सहमति दे दी थी। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)