” रहना है तेरे दिल में ” के बाद दोबारा रिलीज हो रही ” तुम्बाड़ ”….

जानें किन कारणों से जीता कल्ट फिल्मस का खिताब...?

0

भारत में कल्ट फिल्मों का दौरा सा चल पड़ा है, जिसके चलते कई सारी पुरानी फिल्मों को दुबारा रिलीज करना पड़ा है. इसमें प्रमुख रूप से मैने प्यार किया, शोले और मुगल-ए-आजम जैसे कई सारी बड़ी फिल्में शुमार है. कल्ट के इसी दौरान के चलते आज के दिन यानी 30 अगस्त को साल 2001 में रिलीज हुई आर. माधवन और दीया मिर्जा स्टारर फिल्म ”रहना है तेरे दिल में” को रिलीज किया गया था. वहीं अब साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म तुम्बाड़ को 6 साल बाद एक बार फिर से सिनेमा घरों में आज रिलीज किया जा रहा है.

निर्देशक राही अनिल बर्वे की फिल्म तुम्बाड़ को साल 2018 में पहली बार सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था. उस समय भी इस फिल्म को काफी तारीफ मिली थी और लोग भारी संख्या में इसे देखने पहुंच रहे थे. वहीं इस फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर भी रिलीज किया गया था. वहां पर भी फैन्स ने इसके काफी पसंद किया और अब इसकी लोकप्रियता को देखते हुए एक बार फिर से आज इसे सिनेमा घरों में रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि वो कौन सी वजह है जो इस फिल्म को कल्ट फिल्म बनाती है और इसे क्यों देखना चाहिए….

20 साल की मेहनत के बाद तैयार हुई फिल्म

तुम्बाड़ की कहानी का पहला ड्राफ्ट साल 1997 में तैयार किया गया था, जब इसके निर्देशक राही अनिल बर्वे मात्र 18 साल की उम्र के थे. इसके बाद स्क्रिप्ट में कई बदलाव होने के बाद इस फिल्म पर काम शुरू किया गया. ऐसे में सात प्रोडक्शन हाउस ने इस फिल्म को बनाने की मंजूरी तो ली लेकिन फिर इसे बनाने से पीछे हट गए.

इसके बाद यह तीसरा मौका था जब यह फिल्म अटक गई. इसके बाद साल 2008 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लीड रोल में लेकर बर्वे ने ‘तुम्बाड़’ की शूटिंग शुरू की, लेकिन फिर से फिल्म अटक गई क्योंकि प्रोड्यूसर ने इसे छोड़ दिया था. ये फिल्म 2012 में सोहम शाह के साथ बननी शुरू हुई और लगभग 20 साल बाद साल 2018 में स्क्रीन तक पहुंच पाई. जब “तुम्बाड़” स्क्रीन पर आया तो यह दर्शकों के सामने जैसे कोई जादू सा हुआ क्योंकि यह लोककथा, माइथोलॉजी और हॉरर का शानदार मिश्रण था.

रियल लोकेशन फिल्म में भरती है जान

किसी भी फिल्म के हिट होने की कई वजहों में से एक होती है उसकी लोकेशन, जिसपर उसे फिल्माया जा रहा है और यह हॉरर मूवी पर खास तौर पर लागू होती है. लोकेशन इस फिल्म में बखूबी निभाई गयी है. फिल्म का आधार तुम्बाड़ को बनाया गया है. वहीं इस फिल्म की शूटिंग में महाराष्ट्र के इसी स्थान पर फिल्मायी गई है.

इस फिल्म में उस रहस्यमयी किले को भी शामिल किया गया है, जिसमें खजाना दफन होने का दावा किया जाता है. इसके अलावा पालघर, महाबलेश्वर और सासवाड़ जैसी जगहों पर भी इस मूवी के कुछ दृश्यों को फिल्माया गया है. साथ ही बारिश वाले सीन्स भी असली वर्षा में शूट किए गए हैं. इस जगह को लेकर अलग-अलग भूतिया मान्यताएं भी हैं.

पहली बार मिली थी लिमिटेड रिलीज

“तुम्बाड़” पहली भारतीय फिल्म थी जो दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक वेनिस फिल्म फेस्टिवल के क्रिटिक्स वीक सेक्शन में प्रदर्शित हुई थी. “तुम्बाड़” को बड़े प्रोड्यूसरों की सहायता नहीं मिली, इसलिए इसकी रिलीज भी कम हुई. फिल्म को देखकर सभी को यह लगता था कि इसे भारतीय दर्शकों को पसंद आएगी भी या नहीं. फिल्म के साथ बाद में बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्ममेकर आनंद एल राय जुड़े और 12 अक्टूबर 2018 को तुम्बाड़ सिर्फ 575 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.

5 करोड़ की फिल्म ने कमाया 13 करोड़ का मुनाफा

लिमिटेड रिलीज के बाद भी इस फिल्म को पहले दिन मात्र 65 लाख रुपये की ओपनिंग मिली थी. वहीं जो लोग इसे देखने के लिए पहुंचे वो इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे. ऑडियंस के बेहतर रिस्पांस के बाद फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कार्ड कहता है कि मात्र 5 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 13 करोड़ से अधिक का ग्राफ पार किया था. यह फिल्म 50 दिनों तक अच्छी कमाई के साथ थिएटर्स में चली और स्लीपर हिट साबित हुई थी.

Also Read: मलाइका अरोड़ा के पिता ने छत कूदकर की आत्महत्या…

फिल्म “तुम्बाड़” को कुछ महीनों बाद OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया. फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ लिखते नहीं थक रहे थे और जो लोग इसे थिएटर्स में नहीं देखे थे, वे पछता रहे थे. ‘तुम्बाड़’ धीरे-धीरे एक कल्ट फिल्म बन गई और आज भारतीय सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है, लेकिन बहुत से लोगों को खेद है कि उन्होंने थिएटर्स में “तुम्बाड़” नहीं देखी है तो अब उन लोगों के लिए 13 सितंबर इस फिल्म को फिर से थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म प्रेमी ‘तुम्बाड़’ देखने के लिए उत्सुक हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More