जिन्ना की तारीफ करने पर घिरे अखिलेश यादव, सीएम योगी ने जमकर ली क्लास
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना की सराहना करना भारी पड़ गया है। इस बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर निशाना साधा।
सीएम योगी ने अखिलेश यादव के बयान को शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को जोड़ने का काम किया। अखिलेश यादव ने सरदार पटेल को मुहम्मद अली जिन्ना से जोड़ा। ये शर्मनाक है।
देश से माफी मांगें अखिलेश यादव- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि जिन्ना से राष्ट्र को जोड़ने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना कर रहे थे। भारत की जनता विभाजनकारी को स्वीकार नहीं करेगी। अखिलेश यादव को भारत की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि विभाजन की प्रवृत्ति इनकी हमेशा से रही है। लूटने वाले देश की जनता का हित नहीं कर पाएंगे। विभाजनकारी मानसिकता को जनता स्वीकर नहीं करेगी। पहले की सरकार जनता के प्रति संवेदनशील नहीं थी। उनको पार्टी से फुर्सत नहीं थी।
समाजवादी पार्टी की तालिबानी मानसिकता !
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये तालिबानी मानसिकता है। हर वक्त तोड़ने का प्रयास करती है। पहले जाति और अन्य वादों के नाम पर तोड़ने की प्रवृत्ति, जब वो अपने मंसूबों पर सफल नहीं हो रहे हैं तो महापुरुषों पर लांछन लगाकर पूरे के पूरे समाज को अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: CM योगी ने गिनाए 4.5 साल के काम, SP, बीएसपी और कांग्रेस ने बोला हमला
यह भी पढ़ें: ‘समाजवादी पार्टी के नहीं, नमाजवादी पार्टी के अध्यक्ष हैं अखिलेश यादव’: अमर सिंह