विमानों को बाद होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड में पुलिस
बीते कई दिनों से भारी संख्या में विमानों को बम से उडाने की धमकी का सिलसिला जारी है. इस कड़ी में गुरुवार को भी 20 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. वहीं अब आंध्र प्रदेश में तिरूपति के होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि, होटल में बम होने की बात को लेकर कॉल और ईमेल किया गया है. इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और होटलों में बम की तलाशी शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि, बीते गुरूवार को भी बम निरोधक दस्ते ने करीब रात 10 से 2 बजे तक कई सारे होटलों की तलाशी ली थी. इसमें लीलामहल के पास तीन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पुलिस धमकी वाले कॉल की डिटेल निकालने में लगी हुई है और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सावधानी बरत रही है.
लोगों को सुरक्षा का दिया गया आश्वासन
बताया जा रहा है कि जिस ईमेल से धमकी दी गई उसमें कथित तौर पर ड्रग सरगना जाफर सिद्दीक का नाम था, जिसे इस साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था. तिरुपति ईस्ट पुलिस स्टेशन के सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनिवासुलु ने घटना की पुष्टि की और लोगों को आश्वासन दिया कि धमकियों के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि, “तीन होटलों को बम की धमकी के अलर्ट मिले हैं. ईमेल के संबंध में मामला दर्ज कर अलग-असग एंगल से जांच की जा रही है. हम जल्द ही अपराधियों का पता लगा लेंगे.”
Also Read: कांग्रेस से निष्कासित बाबा सिद्दीकी के बेटे एनसीपी से लड़ेंगे चुनाव …
कई दिनों से जारी है बम की धमकी का सिलसिला
खैर ! बम से उड़ा देने की धमकी का यह कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि बीते कई दिनों से देश के कई सारे हिस्सों में बम से उड़ा देने की धमकी के मामले सामने आ रहे हैं. बम से उड़ा देने की धमकी का सिलसिला स्कूलों से शुरू हुआ था, फिर विमान और अब होटलों तक पहुंच गया है. सबसे पहले दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, फिर लखनऊ और राजस्थान के कई स्कूलों को बम से उडाने की धमकी दी गई.
हालांकि, बम की यह धमकी एक अफवाह मात्र निकली थी. वहीं इसके बाद विमानों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला शुरू हुआ है, जिसके चलते पिछले दो महीने में करीब 80 से 90 अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके परिणामस्वरूप कई विमानों को डायवर्ट किया गया और कई को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई .