नेहरू और इंदिरा के बाद मोदी बने तीन बार चुनाव लड़ने वाले पीएम
वाराणसी: देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री का नाम भी शामिल किया था. बता दें कि पीएम मोदी लगातार तीसरी बार एक ही सीट से बीजेपी के प्रत्याशी बने हैं. प्रत्या शी के तौर पर एलान होने का बाद उनका नाम तीन बार चुनाव लड़ने वाले प्रधानमंत्री की लिस्ट में दर्ज हो गया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीन बार एक ही सीट से चुनाव लड़ने वाले चौथे प्रधानमंत्री होंगे. नरेंद्र मोदी से पहले प्रधानमंत्री रहते जवाहर लाल नेहरू लगातार तीन बार फूलपुर सीट से तो वही इंदिरा गांधी और राजीव गांधी लगातार चार -चार बार अमेठी लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 और 2019 में वाराणसी लोकसभा से चुनाव लडा था और अब 2024 में तीसरी दफा एक बार फिर बीजेपी ने उन्हें वाराणसी से ही लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है.
पीएम का गढ़ बना वाराणसी-
गौरतलब है कि आज़ादी के बाद से जहाँ वाराणसी में कांग्रेस और भाजपा में टक्कर देखने को मिली है वहीँ, 2014 के बाद से वाराणसी भाजपा का गढ़ बन गया है. इतना ही नहीं वाराणसी में पीएम का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है. 2014 लोकसभा चुनाव में जहाँ पीएम मोदी को 56.37 फीसदी फीसद वोट मिले थे तो वहीँ, 2019 में 63.6 फीसद वोट मिले थे.
काशीवासियों के दिल में बनाई जगह-
बता दें कि सत्ता में काबिज होने से पहले पीएम मोदी ने काशी में खुद को मां गंगा का बेटा कहा था और उसके बाद वहां की जनता ने उन्हें जीताकर लोकसभा भेज दिया था. जिसके बाद पीएम ने लगातार वाराणसी में विकास कार्यों के बदौलत अपने मतदाताओं और काशी के लोगो के दिलो में अपनी अलग छवि बनाई. यही वजह है, कि आज के समय में भले ही पीएम मोदी के खिलाफ विपक्ष तमाम आलोचना करती है, लेकिन बनारस की जनता पीएम के कार्यों को सराहना ही करती है.
क्यों 14 साल तक बिल गेट्स ने अपने बच्चों से दूर रखा स्मार्टफोन, जाने वजह
PM ने की नेहरू की बराबरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की बराबरी कर ली है. मोदी अब एक ही सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ने वाले नेता भी बन गए हैं. जवाहर लाला नेहरू ने प्रदेश की फूलपुर सीट से तीन बार चुनाव लड़ा था. वहीँ पीएम ने वाराणसी से तीन बार चुनाव लड़कर उनकी बराबरी कर ली है.