जवान बेटे की मौत के बाद 64 साल की ये महिला फिर से बनीं मां
हर इंसान की इच्छा होती है कि उसके भी बच्चे और वह उनके बुढ़ापे का सहारा बन सकें, लेकिन उम्र के ढलान पर अगर किसी मां-बाप का जवान बेटा दुनिया से चला जाए तो उसके लिए इससे बुरा कुछ भी नहीं हो सकता। ऐसा ही राजधानी दिल्ली में रहने वाले एक कपल के साथ हुआ है। दिल्ली में रहने वाले मीणा परिवार का एक ही बेटा था। जिसकी मौत 31 साल की उम्र में साल 2015 में हो गई थी। जिसके बाद से परिवार पूरी तरह टूट गया।
बेटे की मौत के बाद पूरी तरह से बिखर चुके मीणा परिवार ने हार नहीं मानी और उन्होंने आईवीएफ तकनीक का सहारा लिया। जिसके बाद 64 साल की उम्र में मीणा परिवार को हर आखिरकार खुशी आ ही गई और चमेली मीणा ने बेटे को जन्म दिया। चमेली मीणा और उनके पति 65 वर्षीय जगदीश मीणा पीएसयू से सेवानिवृत हैं और बेटे की मौत के बाद परिवार की पूरी खुशियां बिखर गई थी।
लेकिन बावजूद उसके उन्होंने हार नहीं मानी और उम्र के आखिरी पड़ाव पर आईवीएफ तकनीक का सहारा लेकर एक बार फिर से बच्चे के पिता बन गए हैं। यह सब मुमकिन इस लिए हो सका है कि मीणा परिवार हर 6 महीने पर अपना हेल्थ चेकअप करवाता रहता है और दोनों काफी फिट भी हैं ताकि अपने बच्चे का पालन-पोषण कर सकें।
मीणा कपल अकेला ऐसा कपल नहीं है जिसने इतनी ज्यादा उम्र में आईवीएफ तकनीक के जरिए मां-बाप बनने का फैसला किया। चमेली मीणआ का आईवीएफ ट्रीटमेंट दिल्ली आईवीएफ ऐंड फर्टिलिटी सेंटर में हुआ। इस सेंटर में पिछले 5 वर्षों में 50 साल से ऊपर की 20-25 महिलाओं का आईवीएफ ट्रीटमेंट किया और सभी को उनका सहारा मिला भी।
देश में ऐसे कई लोग हैं जो 50 साल या फिर उससे ज्यादा की उम्र में अपनी संतान को खो देते हैं और उनका सहारा कोई नहीं होता है। ऐसे में अगर आप पूरी तरह से फिट हैं तो आईवीएफ तकनीक अपकी जिंदगी में दोबारा खुशियां वापस करके अपने घर को गुलजार कर देता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)