4 जून के बाद अतीत की बात हो जाएगी YSR कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार 4 जून के बाद अतीत की बात हो जाएगी क्योंकि जनता उसके भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और माफिया राज से उब चुकी है.
चार जून को यह सरकार अतीत की बात हो जाएगी
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “कांग्रेस की संस्कृति के साथ मजबूत संबंध के कारण वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने केवल भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और माफिया राज को बढ़ावा दिया है. आंध्र प्रदेश वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से पूरी तरह तंग आ चुका है. चार जून को यह सरकार अतीत की बात हो जाएगी.”
प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में दक्षिणी राज्य में यात्रा करने के बाद, उन्हें विश्वास हो गया कि लोग बड़ी संख्या में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा), भारतीय जनता पार्टी और जनसेना के गठजोड़ NDA के पक्ष में मतदान कर रहे हैं. अन्नामय्या जिले के कलिकिरी में एक जनसभा के बाद, पीएम मोदी ने एनटीआर जिले के विजयवाड़ा में बांदर रोड पर इंदिरा गांधी नगर स्टेडियम से अपना रोड शो शुरू किया. रोड शो के लिए शहर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गये थे.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के रोड शो से पूरे देश में जाएगा एक भारत का संदेश
इस दौरान रोड-शो में जनसेना प्रमुख पवन कल्याण और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू रोड शो में शामिल हुए. रोड शो बेंज सर्कल के निकट समाप्त हुआ. आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 सीट और विधानसभा की 175 सीट के लिए एक साथ 13 मई को चुनाव होना है. परिणाम चार जून को घोषित किए जाएंगे.