हिमाचल, वायनाड, उत्तराखंड के बाद गुजरात में बारिश का कहर, जलमग्न हुआ प्रदेश

अंडरब्रिज-अंडरपास जलमग्न, ट्रेनें प्रभावित, 47 सड़कें बंद

0

हिमाचल प्रदेश, वायनाड और उत्तराखंड के बाद बारिश ने दक्षिण गुजरात में अपना कहर बरपाया है. जिसके चलते गुजरात में लोगों की जिंदगी थम सी गयी है, बताया जा रहा है कि, वलसाड जिले में रात 12 बजे से शुरू हुई बारिश सुबह 6 बजे तक जारी रही है. इस दौरान 7 इंच से अधिक बारिश की वजह से कई स्थानों पर भयंकर जल भराव हुआ है. वहीं अगले चार दिनों तक मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. गुजरात में औसतन 60 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है. वलसाड में इतनी बारिश होने से रेलवे अंडरब्रिज बंद होने से यातायात बाधित हो गया है. इसके अलावा राज्य में 47 सड़कें जलजमाव या क्षति के कारण बंद कर दी गई हैं.

तीन दिनों के बाद नवसारी और डाँग जिले में भी भारी बारिश हुई है. सापुतर में बीती रात 3 इंच बारिश हुई, जिससे अंबिका नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है, वही अंबिका नदी पर बने निचले स्तर के पुलों चिखलदा, सुसारदा और आँबापाड़ा में बाढ़ का प्रभाव देखने को मिल रहा है. यहां लोगों को जान जोखिम में डालकर नदी पार करते देखा गया. इसके अलावा पर्यटकों का प्रिय गिर वाटरफॉल भी बदसूरत हो गया है, वहीं प्रशासन ने वॉटरफॉल के निकट जाने पर प्रतिबंध लगाया है.

अंडरपास में जलभराव से जन जीवन प्रभावित

देर रात से बारिश के कारण वापी में भी जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है, ईस्ट और वेस्ट को जोड़ता मुख्य अंडरपास पानी से भर गया है, इसलिए इसे चलते-चलते बंद करना पड़ा है. वही स्थानीय निवासियों और आम यात्रियों को इस स्थिति ने बड़ी समस्या में डाल दिया है. रात भर बारिश ने अंडरपास में जलस्तर को तेजी से बढ़ा दिया, जिससे यातायात को पूरी तरह से रोकना पड़ा है. अंडरपास बंद होने से लोगों को लंबी दूरी तय करने के लिए वैकल्पिक रास्ता खोजना पड़ रहा है.

पानी हटाने में लगी नगर पालिका की टीमें

बारिश के बाद जमा पानी को निकालने में वापी नगर पालिका के सभी सदस्य और कर्मचारी लगे हुए हैं. हालाँकि, सभी पानी निकालने वाले पंप खराब हो गए हैं, जिससे हालात को नियंत्रित करना अधिक कठिन हो गया है. वहीं स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए नगर पालिका की टीम ने अतिरिक्त पंपों की व्यवस्था करने की कोशिश की है और स्थानीय प्रशासन से मदद की अपील की है. नगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया, “हमने सभी संभव प्रयास किए हैं, लेकिन भारी बारिश के कारण पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है. हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं और जल्द से जल्द अंडरपास को चालू करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.”

Also Read: अयोध्या रेप केस में आरोपी सपा नेता के घर पर चलेगा बुलडोजर..

अंडरपास बंद होने से स्थानीय लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों और व्यापारियों को अपने दैनिक कामों में बाधाएं आ रही हैं. एक स्थानीय निवासी का कहना है कि, हम हर दिन इसी अंडरपास से गुजरते हैं, लेकिन अब हमें लंबी यात्रा करनी पड़ती है, जिससे समय और पैसे बर्बाद हो रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More