हरियाणा के बाद दिल्ली में भी इस नेता ने छोड़ी पार्टी …
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव तारीखों के एलान नजदीक आते ही पार्टियों में इस्तीफ़ा का दौर शुरू हो चूका है. हरियाणा के हिसार से BJP सांसद के इस्तीफा देने के बाद अब दिल्ली की AAP की संभवना सेठ ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है. संभावना सेठ के इस्तीफे के बाद AAP को बड़ा झटका लगा है.
AAP में जाना बड़ी गलती-
दरअसल एक्ट्रेस संभावना सेठ ने इस्तीफ़ा का एलान सोशल मीडिया के प्लेटफार्म “X ” पर ट्वीट कर दी. हालांकि संभावना सेठ ने अभी तक आम आदमी पार्टी छोड़ने की कोई वजह नहीं बताई है, लेकिन उन्होंने कहा है कि वह भी इंसान हैं और उनसे बड़ी गलती हो गई. इसका उन्हें एहसास हो रहा है. इस वजह से वह अंतत: पार्टी छोड़ रही हैं.
पिछले साल AAP में हुई थी शामिल सेठ
गौरतलब है कि संभव सेठ पिछली साल 2023 जनवरी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुई थीं. लेकिन अब उन्होंने अपने खुद के फैसले को गलती बताते हुए पोस्ट शेयर किया और कहा कि उन्होंने आप पार्टी से निकलने का फैसला कर लिया है.
फरवरी में हुआ मां का निधन-
बता दें कि 43 वर्षीय संभावना सेठ की मां का निधन 20 फरवरी 2024 को हुआ था.इसकी सूचना उन्होंने अपने इस्टाग्राम से थी और मां के निधन पर अपने फैंस को एक भावुक संदेश भी दिया था. कोरोना के दौरान उन्होंने अपने पिता को खोया था और चार साल बाद अपनी मां को भी खोने का गम वो झेल नहीं सकीं. शायद इस वजह से भी उन्होंने राजनीति से बाहर होने का फैसला किया है.
BJP में हो सकती है शामिल
माना जा रहा है कि आप से इस्तीफे के बाद संभावना सेठ बीजेपी में शामिल हो सकती है. ऐसा इसलिए क्यूंकि BJP में कई भोजपुरी एयर बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस पहले से है. माना जा रहा है कि सेठ के शामिल होने से AAP को दिल्ली में नुक्सान होगा जबकि BJP को काफी फायदा पहुँच सकता है.
Hariyana में बीजेपी को बड़ा झटका, सांसद ने दिया इस्तीफा…
सेठ के पार्टी छोड़ने पर फैन्स की खुशी
संभावना सेठ के इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा, ‘भगवान का शुक्र है कि आपको इस बात का एहसास हुआ’ एक ने लिखा, ‘अच्छा किया मैम, राजनीति से दूर रहना ही अच्छा है’ इसके अलावा उनके फैन्स और करीबियों ने भी इस फैसले पर खुशी जताई और दोबारा किसी पार्टी को जॉइन न करने की सलाह दी. हालांकि बीच में कुछ ऐसे भी यूजर्स थे, जो एक्ट्रेस को BJP का हिस्सा बनने की भी नसीहत दे रहे थे.