गाज़ियाबाद के बाद औरैया में मिला मंकीपॉक्स का मरीज, CM योगी ने दिए बेड आरक्षित करने के निर्देश

0

देशभर में तेजी से फ़ैल रहे मंकीपॉक्स संक्रमण के मरीज यूपी में मिले हैं. गाज़ियाबाद में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीज मिलने के बाद अब ओरैया से एक संदिग्ध मामला सामने आया है. संदिग्ध मरीज का नमूना जांच के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक बिधूना तहसील की एक महिला में पिछले एक सप्ताह से मंकीपॉक्स जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे. इसके बाद महिला को जरूरी एहतियात बरतने की जानकारी देकर घर भेज दिया गया है. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मंकीपॉक्स की स्थिति की समीक्षा की.

औरेया जिला अधीक्षक डॉ. सिद्धार्थ वर्मा के मुताबिक, महिला प्राइवेट डॉक्टर से इलाज करवा रही थी, लेकिन जब कोई सुधार नहीं देखा तो वह रविवार को बाइपास रोड पर एक पूर्व चिकित्सा अधिकारी के पास इलाज के लिए गई. महिला के शरीर पर कुछ मामूली धब्बे थे, जिसे पूर्व चिकित्सा अधिकारी ने नोट किया. उसने अपने हाथों और तलवों में असहनीय दर्द की भी शिकायत की.

चिकित्सा अधिकारी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से संपर्क किया और बताया कि उन्हें संदिग्ध मंकीपॉक्स का केस मिला है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचित किया. इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने सैंपल लेने के लिए जिला अस्पताल से डॉ. सरफराज को बिधूना भेजा.

उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अफसरों के साथ हुई बैठक में कहा है कि देश के कुछ हिस्सों में मंकीपॉक्स संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए प्रदेश में विशेष सावधानी बरती जाए. इसके लक्षण, उपचार और बचाव आदि के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आमजन को सही और समुचित जानकारी देते हुए जागरूक किया जाए. राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति से परामर्श करें.

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि कोविड अस्पतालों में न्यूनतम 10 बेड केवल मंकीपॉक्स से प्रभावित मरीजों के लिए आरक्षित रखे जाएं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More