दिल्ली, लखनऊ के बाद अब अहमदाबाद के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी …
दिल्ली-एनसीआर के तकरीबन 50 स्कूलों को कुछ दिन पहले बम से उड़ाने देने वाला धमकी भरा मेल भेजा गया था. इसके बाद यूपी की राजधानी लखनऊ के भी कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी, जिससे प्रशासन में हलचल मच गयी थी. इसको लेकर प्रशासन ने बड़े स्तर पर पड़ताल शुरू कर दी थी, हालांकि जांच में प्रशासन को कुछ हासिल नहीं हुआ था. इस बीच अब एक बार फिर अहमदाबाद के 7 स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी से भरा मेल भेजा गया है. इस मेल के आने से गुजरात प्रशासन में तहलका मच गया है और अहमदाबाद पुलिस मामले की जांच में लग गयी है. वहीं मामले से जुड़ी अधिक जानकारी को लेकर अभी इंतजार किया जा रहा है.
डीसीपी ने दी ये जानकारी
देश में तीसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले आज सुबह एक ईमेल मिला है, जिसमें एक के बाद एक सात स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके बाद में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करने में जुट गयी है. वहीं गुजराती मीडिया ने इस घटना को लेकर अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के डीसीपी अजित राजियान से बातचीत की है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि, ”यह मेल एक बाहरी सर्वर से आया है जिसमें कहा गया है कि जो लोग नहीं मानेंगे उन पर हम सख्त कार्रवाई करेंगे और हम उसे उड़ा देंगे. इसके अलावा एक और संदेश भी दिया गया है, अफवाहों से सावधान रहे पुलिस”
डीसीपी ने बताया है कि, ” आज सुबह 7-8 स्कूलों में एक मेल आया है. हम इस मेल पर सख्त कदम उठाएंगे. धमकी भरा मेल एक बाहरी सर्वर से आया है. यह एक नकली मेल प्रतीत होता है. इसकी तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है. इसके अलावा, भारत में इस प्रकार के मेल के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. पुलिस द्वारा लोगों पर भी नजर रखी जा रही है, अगर कुछ भी इस मामले में जानकारी मिले तो पुलिस को सूचित करें.”
इन सात स्कूलों को मिली धमकी
डीपीएस बोपल
आनंद निकेतन बोपल
एशिया इंग्लिश स्कूल, वस्त्रपुर
कैलोरेक्स स्कूल, घाटलोडिया
न्यू नोबल स्कूल व्यासवाडी, नरोदा
ओएनजीसी केंद्रीय विद्यालय, चांदखेड़ा
अमृता विद्यालय, घाटलोडिया
Also Read: World Laughter Day: विश्व हास्य दिवस आज, जानें इसका इतिहास और महत्व …
जिन स्कूलों को बम से उडाने की धमकी दी गयी है, उनमें बम निरोधक टीम जांच कर रही है. साथ ही, अहमदाबाद साइबर क्राइम विभाग मेल भेजे गए व्यक्ति और स्थान का पता कर रहा है. वहीं अहमदाबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, वे ऐसी अफवाहों से सावधान रहें और पुलिस को किसी भी संदिग्ध चीज की सूचना दें.