रविवार को यूट्यूबर और एक्टर राहुल वोहरा की कोरोना की वजह से मौत हो गई। राहुल के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी वाइफ ज्योती तिवारी ने एक वीडियो शेयर किया है जो सबका ध्यान खींच रहा है।
बता दें कि दिसंबर, 2020 में राहुल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड ज्योति तिवारी से शादी की थी। वहीं पति के निधन के बाद ज्योति ने राहुल की अस्पताल से एक वीडियो शेयर की है जो अपने साथ कई सवाल खड़ा कर रहा है।
ज्योति ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें राहुल ने ऑक्सीजन मास्क लगा रखा है और वह वीडियो में ऑक्सीजन मास्क हटा कर कहते हैं कि आज इस मास्क की बहुत कीमत है। बिना मास्क के मरीज छटपटा जाता है लेकिन इसमें कोई ऑक्सीजन नहीं आ रही है।
यह भी पढ़ें : फेसबुक पर कौन कर रहा है आपकी जासूसी? ऐसे करें पता
राहुल ऑक्सीजन मास्क लगा रहे हैं और फिर हटा रहे हैं और कह रहे हैं कि इसमें कुछ भी नहीं आ रहा है। मैंने नर्स को बोला, पर वह आते ही नहीं है, एक-एक घंटे लगा जाते हैं। ऑक्सीजन की जगह पानी आता है। तब तक आपको ही मैनेज करना है और इसको लगाना है। उनको ये समझ नहीं आ रहा है कि पानी की बोतल में पानी कम रखना है और फ्लो बढ़ाना है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग राहुल के लिए जस्टिस मांग रहे हैं। राहुल की पत्नी ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि हर एक राहुल के लिए जस्टिस चाहिए।
यह भी पढ़ें : क्या 3 दिन के लिए अंधेरे में डूब जाएगी दुनिया?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
यह भी पढ़ें : कोरोना काल में नौकरी नहीं है तो इन तरीकों से कमाएं पैसे
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)