उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव पद के लिए शुरू हुई रेस

0

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के लिए सूबे में रेस शुरू हो चुकी है, ग़ौरतलब है कि, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय 6 महीने का सेवा विस्तार लेने के बाद 31 अगस्त 2019 को रिटायर हो रहे हैं। बीते 28 फरवरी को अनूपचंद्र पांडेय को रिटायर होना था, लेकिन सरकार ने उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार दिया गया था। जिसके बाद अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हुई हैं कि, क्या एक बार फिर आईएएस अनूपचंद्र पांडेय को एक्सटेंशन दिया जाएगा या फिर किसी और को मुख्य सचिव बनाया जाएगा।

1984-85 बैच के कई अधिकारी मुख्य सचिव की रेस में शामिल:

जानकारों की मानें तो, 1984-85 बैच के कई अफसर मुख्य सचिव बनने की रेस में शामिल हैं। मुख्य सचिव की रेस में संजय अग्रवाल, दुर्गा शंकर मिश्रा और कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) आरके तिवारी का नाम काफी आगे चल रहा है। संजय अग्रवाल अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और कृषि विभाग में सचिव पद पर तैनात हैं। 1984 बैच के आईएएस अफसर संजय अग्रवाल की यूपी की ब्यूरोक्रेसी में पहचान ‘ट्रबल शूटर’ अधिकारी के रूप में होती है। मामला चाहे किसी भी विभाग का क्यों न हो, जब भी कोई मामला ब्यूरोक्रेसी के सामने अटका, संजय अग्रवाल ने उसे हल करने में अहम भूमिका निभाई।

मौजूदा सरकार में जब विभागों के पुनर्गठन की चर्चा शुरू हुई तो उन्हें विभागों के पुनर्गठन के लिए बनी कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। यही नहीं किसानों की कर्जमाफी योजना में भी अहम भूमिका निभाई. मौजूदा मुख्य सचिव और तत्कालीन अपर मुख्य सचिव वित्त डॉ. अनूप चन्द्र पांडेय के साथ मिलकर कर्जमाफी की योजना का खाका खींचा।

ये भी पढ़ें: Fit India Movement लांच कर बोले PM मोदी- बॉडी फिट तो माइंड हिट

दूसरा नाम दुर्गा शंकर मिश्र का लिया जा रहा है, जो 2012 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। अभी केंद्र में हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स में सेक्रेटरी हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में किए गए इनके कामों की काफी चर्चा रही है, साथ ही वह प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नृपेंद्र मिश्र के करीबी भी हैं। मुख्य सचिव की रेस में 1985 बैच के अफसरों को अगर मौका मिलता है तो एपीसी राजेंद्र कुमार तिवारी सबसे बड़े दावेदार हो सकते हैं। आरके तिवारी को हाल ही में कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More