आखिर पाकिस्तान ने अरब सागर में क्यों तैनात किए अपने युद्धपोत…
पाकिस्तानी नौसेना के जहाज लगातार अरब सागर में गश्त कर रहे
नई दिल्ली: भारत की देखा-देखी पाकिस्तान ने भी अरब सागर में अपने युद्धपोत को तैनात कर दिया है: पाकिस्तानी नौसेना के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि समुद्री सुरक्षा की हालिया घटनाओं के बाद पाकिस्तानी नौसेना ने अरब सागर में अपने युद्धपोत तैनात किए हैं. प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के व्यापार मार्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तानी नौसेना के जहाज लगातार अरब सागर में गश्त कर रहे हैं.
भारतीय नौसेना ने बचाया था जहाज
पाकिस्तान का यह बयान तब आया है, जब दो दिन पहले ही भारतीय नौसेना ने अरब सागर में एक जहाज तो समुद्री डाकूओं के चंगुल से बचाया था. इस जहाज पर कई भारतीयों समेत चालक दल के 21 सदस्य सवार थे. भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस चेन्नई और मार्कोज कमांडो ने इस ऑपरेशन में भाग लिया था.
भारतीय नौसेना की तैनाती से टेंशन में पाकिस्तान ?
भारतीय नौसेना ने पिछले महीने गुजरात के तट के पास एक जहाज पर हुए ड्रोन हमलों के बाद अरब सागर में अपनी उपस्थिति को बढ़ा दिया है. अमेरिका ने इस हमले का आरोप ईरान पर लगाया था. इसके बाद से लाल सागर से लेकर अरब सागर तक तनाव चरम पर है. ये युद्धपोत किसी भी समुद्री खतरे से निपटने के लिए 24 घंटे तैयार हैं. ये जहाजों की रेंडम चेकिंग भी कर रहे हैं, ताकि समुद्री व्यापार सुचारू रूप से चलता रहे.
पाकिस्तानी नौसेना चौकन्नी क्यों
कुछ दिनों पहले ही यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में पाकिस्तान जाने वाले एक कंटेनर जहाज पर मिसाइल से हमला किया था. हालांकि, इस हमले में जहाज को कोई नुकासन नहीं हुआ. जहाज की मालिकान हक रखने वाली कंपनी एमएससी मेडिटेरेनियन शिपिंग ने कहा था कि किंग अब्दुल्ला पोर्ट, सऊदी अरब से कराची के रास्ते में उसके जहाज यूनाइटेड VIII पर हुए हमले में उसके चालक दल को कोई चोट नहीं आई है. इसके बाद से पाकिस्तान के सामने भी अरब सागर में अपने समुद्री यातायात की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी आ गई है.
Dream meaning: सपने में शारीरिक संबंध बनाने के ‘खास’ मायने, जानकर हो जाएंगे हैरान
पाकिस्तानी नौसेना का बयान
पाकिस्तानी नौसेना ने कहा कि पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय व्यापारी जहाजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाणिज्यिक मार्गों की निरंतर हवाई निगरानी भी की जा रही है. इसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी नौसेना क्षेत्र में समुद्री शांति और व्यवस्था बनाए रखने में अपनी राष्ट्रीय जिम्मेदारी से अच्छी तरह वाकिफ है. यमन के हूती विद्रोही मध्य पूर्व में आक्रामक तरीके से समुद्री व्यापार को निशाना बना रहे हैं.