आखिर होलिका दहन कब 6 या 7 मार्च, जानें तिथि सही मुहूर्त
हिन्दू धर्म के अनुसार होली त्योहार को बहुत एक बड़ा पर्व माना जाता है. होली में होलिका दहन को महत्त्वपूर्ण माना जाता है जिसको लेकर इसबार काफी खलल बना हुआ है, दरअसल हिन्दू पचांग के अनुसार, होलिका दहन का समय हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि पर भद्रा रहित काल में होता है. लेकिन इस वर्ष फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि दो दिन की होगी जिस कारण से होलिका दहन को लेकर काफी खलल बना हुआ है. ऐसे में होलिका दहन की तिथि 6 और 7 के बीच बानी हुई है. बता दें कि इस वर्ष फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि 6 मार्च की शाम से शुरू होकर 7 मार्च की शाम तक ख़त्म हो जाएगी. तो ऐसे में आइए जानते है कि होलिका दहन का सही मुहूर्त.
होलिका दहन का सही मुहूर्त…
पंचांग के अनुसार भद्र के अंतिम से डेढ़ घंटा पहले यानी देर रात्रि 3:24 से लेकर 4:48 तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त बताया जा रहा है. होलिका दहन के लिए शुभ समय सात मार्च को भी है. इसके लिए शुभ मुहूर्त शाम 6:24 से रात 8:51 तक भी बताया जा रहा है. दोनों दिन अपने-अपने अनुसार मानने वाले लोग होलिका दहन करने वाले हैं.
6 मार्च को होलिका दहन का मुहूर्त…
होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा पर सूर्यास्त के बाद किया जाता है. 6 मार्च को भद्रा काल शाम 4 बजकर 18 मिनट से शुरू होगा और 7 मार्च 2023 को सुबह 5 बजकर 14 खत्म होगा. शास्त्रों के अनुसार पूर्णिमा के साथ भद्रा हो तो पूर्णिमा के रहते हुए पुच्छ काल में यानी भद्रा के आखिरी समय में होलिका दहन कर सकते हैं.
भद्रा पुंछ में होलिका दहन का शास्त्रीय विधान है. पूर्णिमा तिथि के साथ भद्रा का पुच्छ काल 6 और 7 मार्च की दरमियानी रात 12.40 से 2 बजे तक रहेगा. इस दौरान होलिका दहन किया जा सकता है. वहीं भद्रा में होली की पूजा नहीं की जाती है ऐसे में पूजन के लिए 6 मार्च 2023 को शाम 6 बजकर 24 से 6 बजकर 48 मिनट तक का शुभ मुहूर्त है.
7 मार्च को होलिका दहन का मुहूर्त…
पंचांग के अनुसार 7 मार्च 2023 को होलिका दहन शाम 06 बजकर 31 से रात 08 बजकर 58 मिनट तक शुभ मुहूर्त है. यानी की दहन के लिए 02 घंटे 07 मिनट तक का समय मिलेगा.
होलिका दहन 2023 शुभ योग…
शास्त्रों के अनुसार 6 मार्च को गुरु अपनी राशि मीन और शनि स्वराशि कुंभ में विराजमान है. वहीं शुक्र उच्च राशि मीन में स्थिति में है. वहीं इस दिन केदार, हंस, मालव्य, चतुष्चक्र और महाभाग्य नाम के पांच बड़े योग बन रहे हैं. सितारों के ऐसे दुर्लभ योग में होलिका दहन उत्तम फलदायी साबित होगा. मान्यता है कि इस योग में होलिका दहन से बीमारियों का नाश होता है, ये देश की अर्थव्यवस्था के लिए शुभ रहेगा.
Also Read: Kashi Vishwanath Temple: महंगा हुआ मंगला आरती का टिकट, एक मार्च से देने होंगे इतने रुपये